5 WWE मुकाबले जिनका रिजल्ट वास्तविक जीवन की घटनाओं के कारण बदला गया

brock lesnar and steve austin

#4 चावो गुरेरो का जेबीएल को हराना

Ad
chavo gurerro

चावो गुरेरो WWE के ऑल टाइम फेवरेट रैसलर एडी गुरेरो के भतीजे है। यही कारण है कि WWE द्वारा चावो गुरेरो को काफी अच्छा पुश दिया गया। 2005 में एडी गुरेरो की मृत्यु होने के बाद उनकी याद में एक विशेष स्मैकडाउन एपिसोड का आयोजन किया गया। इस एपिसोड में चावो गुरेरो का मुकाबला एडी गुरेरो के अच्छे दोस्त जेबीएल के साथ रखा गया ।

Ad

जेबीएल उस समय एक बहुत बड़े रैसलर बन चुके थे लेकिन इसके बावजूद WWE ने उन्हें चावो गुरेरो से हरवाना ठीक समझा। जो सिर्फ और सिर्फ एडी गुरेरो की फैमिली के लिए किया गया।

#3 ब्रेट हार्ट का शॉन माइकल से हारना

bret hart and vince mechmohan
bret hart and vince mechmohan

ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल के बीच मुकाबला WWE में हुए कुछ बेस्ट मुकाबलों में से एक है। दोनों ही रैसलर एक दूसरे को जितना ऑनस्क्रीन स्टोरी लाइन में नापसंद करते थे, उतना ही वास्तविकता में इन दोनों के बीच मतभेद थे।

उस समय ब्रेट हार्ट WWF छोड़ना चाहते थे और वे WCW कंपनी में जाना चाहते थे। WWE सभी को यह स्टोरीलाइन दिखाना चाहती थी कि इस मुकाबले में ब्रेट हार्ट की जीत होगी और अगले मंडे नाइट रॉ वह अपनी टाइटल छोड़कर दूसरी कंपनी में चले जाएंगे। लेकिन उस समय WWF के मालिक विंस मैकमैहन नहीं चाहते थें कि ब्रेट हार्ट कम्‍पनी छोड़े इस कारण से उन्‍होंने इस मुकाबले की स्टोरी लाइन बदल दी और हमें उस मुकाबले में शॉन माइकल की जीत देखने को मिली।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications