#2 डेनियल पुडर का 2005 रॉयल रम्बल से बाहर होना-

डेनियल पुडर का नाम आपने शायद नहीं सुना होगा लेकिन यह एक ऐसे रैसलर है जिन्होंने 2004 में 'वन मिलियन डॉलर' का टफ इनफ चैलेंज जीता था। इसके बाद WWE ने उन्हें अपनी कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट दिया और साथ ही रॉयल रम्बल 2005 में लड़ने का मौका दिया।
डेनियल पुडर और कर्ट एंगल के बीच 2004 के अंत में एक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें गलती से डेनियल पुडर ने कर्ट एंगल को इंजर्ड कर दिया। इसके बाद से ही बैकस्टेज डेनियल पुडर को काफी हेट का सामना करना पड़ा और यही नहीं 2005 के रॉयल रंबल में उनका जीतना लगभग तय था, लेकिन हार्डकोर होली ने उन्हें रॉयल नंबर मैच में आकर एलिमिनेट कर दिया।
#1 अमेरिका में हुए 9/11 हमले के बाद कर्ट एंगल का डब्ल्यूडब्ल्यूएफ चैंपियनशिप जीतना

11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हमला हुआ। जिससे वहां रहने वाली सभी लोग दहशत में आ गए थे। इससे पहले कभी भी अमेरिका के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत नहीं हुए थे।
उस समय WWE कंपनी का नाम WWF था और हमें स्टीव ऑस्टिन और कर्ट एंगल के बीच WWF चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। क्योंकि कर्ट एंगल एक ओलंपिक गोल्ड विनर है इसलिए WWF ने उन्हें इस मुकाबले में चैंपियनशिप जितवाई। इसके पीछे WWF चाहती थी कि उस हमले के बाद कर्ट एंगल के टाइटल जीतने से लोगों के बीच यह संदेश जाए की अच्छे लोगों की अभी भी जीत होती है।