WWE में हर कोई 'द मैन' नहीं बन सकता, जब तक ब्रैंड स्पलिट के दरवाजे वर्ल्ड टाइटल के लिए नए सुपरस्टार्स के लिए खुले हैं, जिसका मतलब ये नहीं है कि हर कोई बेल्ट हासिल करने योग्य है। तो चाहे WWE चैंपियनशिप हो या यूनिवर्सल चैंपियनशिप, हमें लिस्ट में उन मिड-कार्ड के नाम चाहिए, जो WWE में इस मुकाम पर सफलता हासिल नहीं कर पाए। दरअसल अभी भी ये सभी मिड-कार्ड्स आने वाले समय तक रहेंगे। ये हैं वो 5 WWE मिड-कार्ड्स, जो लगता है कि वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सकते।
1.इलायस
NXT में जब इलायस ने पहली बार परफॉर्म किया था, तब उनका प्रदर्शन क्राउड के सामने इतना बेहतर नहीं था, जीतना कि बाकि परफॉर्मर का था। दरअसल उनकी सिंगिंग, मोनोटोन वॉयस काफी अच्छी है, लेकिन ये बात चर्चा का विषय नहीं है। मेन रोस्टर में आने के बाद, इलायस ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रभाव डाला। दरअसल उनके अंदर वो काबिलियत है कि वो मैच में अच्छा प्रदर्शन दे सकते हैं और क्राउड को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, शायद वो मंडे नाइट रॉ में यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल करने योग्य नहीं है। 2.टाय डिलिंजर टाय डिलिंजर की काबिलियत और कड़ी मेहनत से पूरे वर्ल्ड के फैंस उनसे बेहद प्रभावित हैं। किंग ऑफ टेन ने अपनी काबिलियत से क्राउड को बहुत उत्तेजित किया है, इसके बावजूद शायद वो आगे नहीं जाएंगे। रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन में डेब्यू करने के बाद उनका एक्ट वहीं खत्म हो गया था, जोकि उनकी गलती से नहीं हुआ था, लेकिन ब्लू ब्रैंड केवल उन्हीं के साथ खड़ा है जो WWE टाइटल हासिल कर पाएगा। 3.ल्यूक हार्पर रैसलमेनिया 33 में ल्यूक हार्पर के पास WWE चैंपियनशिप को हासिल करने का मौका था, जोकि वो हासिल नहीं कर पाए थे और इसी के कारण WWE यूनिवर्स उनसे निराश थे। वो WWE रोस्टर के सबसे प्रभावी बिग स्टार है। आपने देखा होगा कि WWE स्पष्ट रूप से टैग टीम डिविजन में उन्हें मॉन्स्टर के रूप में देखती है, लेकिन उन्होंने सिंगल स्टार के रूप में अपने आपको साबित कर दिखाया। वो वाकई में इसके हकदार हैं, लेकिन WWE इस बात से सहमत नहीं है। 4.सिजेरो सिजेरो रोस्टर में काफी समय से अंडररेटिड मेंबर के तौर पर हैं। उन्होंने खुद दावा किया है कि वो अपने करियर में वर्ल्ड टाइटल हासिल करके ही रहेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से, वो फैंस को प्रभावित नहीं कर पाए। दरअसल सिजेरो वर्ल्ड-क्लास परफॉर्मर हैं, हमने उन्हें इस स्टेज पर मिड-कार्ड लेवल पर जाते हुए नहीं देखा और अगर वो दूसरे पे-पर-व्यू मेन इवेंट में जाते हैं तो भी वो चैंपियन के रूप में आगे नहीं बढ़ पाएंगे। हालांकि वो हॉल ऑफ फ्रेम में जरूर जाएंगे, लेकिन इससे ज्यादा और कहीं नहीं जा पाएंगे। 5. कोफी किंग्स्टन कोफी किंग्स्टन के पास वो हर जरूरतमंद उपकरण हैं, जो वो रॉ और स्मैकडाउन लाइव दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल ये यूनिवर्सली का पॉपुलर ओपिनियन नहीं हो सकता, लेकिन यही सच्चाई है कि किंग्स्टन बेबीफेस और हील दोनों के रूप में अपनी काबिलियत को द न्यू डे के दौरान कई बार दर्शाने में सक्षम हो चुके हैं। दरअसल किंग्स्टन वो हैं जिस पर कंपनी बहुत भरोसा करती है और 2011 में उन्हें वर्ल्ड टाइटल नहीं दिया गया था, वहीं वो IC और US से भी आगे नहीं बढ़ना चाहते। हालांकि कई फैंस के लिए ये सब सुनना काफी मुश्किल था, लेकिन वाकई में सच था। लेखक-हैरी केटल, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया