Ad

रैसलमेनिया 33 में ल्यूक हार्पर के पास WWE चैंपियनशिप को हासिल करने का मौका था, जोकि वो हासिल नहीं कर पाए थे और इसी के कारण WWE यूनिवर्स उनसे निराश थे। वो WWE रोस्टर के सबसे प्रभावी बिग स्टार है। आपने देखा होगा कि WWE स्पष्ट रूप से टैग टीम डिविजन में उन्हें मॉन्स्टर के रूप में देखती है, लेकिन उन्होंने सिंगल स्टार के रूप में अपने आपको साबित कर दिखाया। वो वाकई में इसके हकदार हैं, लेकिन WWE इस बात से सहमत नहीं है।
Edited by Staff Editor