सूचना: WWE स्क्रिप्टेड है। ये बात जग ज़ाहिर है और रैसलिंग को ना पसंद करने वाले इससे WWE की बुराई करते हैं। लेकिन इसमें भी ऐसे कई लम्हें थे जिन्हें देख दर्शक हैरान हो गए। वो लम्हें स्क्रिप्टेड नहीं लगे। WWE में ऐसे कई लम्हें हो चुके हैं जो असली थे, जैसे जेरी "द किंग" लौलेर को ऑन एयर आया हार्ट अटैक और मोंट्रियल स्क्रू जॉब। इस बात का फायदा उठाते हुए कंपनी ने कई बार असली और नकली के बीच फर्क करनेवाली रेखा को धुंधली कर दी है। इसकी मदद से कंपनी को दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखा और खबरें सुर्ख़ियों में बनाये रखी। हम यहां पर WWE के 5 लम्हों के बारे में बात करेंगे जिन्हें देख ऐसा नहीं लगा कि वो स्क्रिप्टेड थे:
शॉन माइकल्स का रिंग में गिरना
साल 1995 में शॉन माइकल्स का बार में झगड़ा हो गया था और वहां पर स्तिथि कुछ ज्यादा ही ख़राब हो गई थी। जब उन्होंने रॉ पर लौट कर ओवन हार्ट का सामना किया तब कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हम हैरान रह गए। ना जाने किस वजह से द हर्ट ब्रेक किड रिंग के बीच में गिर गए। इसके बाद WWE की मेडिकल टीम वहां दौड़ते हुए पहुंची और उस समय के लिए मैच को रद्द करना पड़ा। इसमें और रोमांच भरने के लिए कमेंट्री टीम भी इस दौरान शांत हो गयी। एक बात बताना चाहूंगा ये बिल्कुल तब हुआ जब मंडे नाईट वॉर के दौरान WCW नाइट्रो पर स्टिंग का सामना हल्क हॉगन से हो रहा था। संयोग की बात है। सालों बाद इस बात का पता चला की ये चाल माइकल्स के लिए सहानभूति जगाने के लिए चली गयी थी। इससे दोनों शॉन माइकल्स और WWE का फायदा हुआ।
मैट हार्डी की वापसी और एज पर हमला
WWE के एक खूनी घटना में मैट हार्डी, एज और लिटा शामिल थे। हार्डी और लिटा एक दूसरे को डेट कर रहे थे और तब मैट हार्डी को लिटा के फ़ोन पर मैसेज देखकर पता चला की लिटा का अफेयर उनके खास दोस्त एज से चल रहा था। उस समय एज विंस मैकमैहन के खास थे और इस वजह से हार्डी को कंपनी से निकाला गया। यहीं से एज का कंपनी में मजबूत हील की शुरुआत हुई। रिंग में जब एज और लिटा थे तब दर्शकों ने लगातार मैट हार्डी की चैंत शुरू कर दी। इसलिए एक रात सभी को हैरानी हुई जब बिन बताए मैट हार्डी रिंग में आ गए और एज पर हमला शुरू कर दिया। उस समय मैट हार्डी ने कंपनी के साथ कोई नए करार नहीं किया था और इसलिए जब WWE दर्शकों ने हार्डी को एरीना में देखा तो उन्हें लगा की कहीं ये असली फ्यूड तो नहीं चालू हो गया। इस बात का बाद में खुलासा हुआ की हार्डी ने WWE के साथ केवल एक शो के लिए दोबारा करार किया था।
ब्रॉक लैसनर का रैंडी ऑर्टन को लहूलुहान करना
साल 2016 में जब WWE ने चोट से रैंडी ऑर्टन की वापसी करवाई तब उनका मैच द बीस्ट, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रखा गया। समरस्लैम में रखे गए इस मैच में ज्यादा दर्शकों को दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन इसके बावजूद मैच का अंत काफी विवादित रहा। मैच के शुरू से ही लैसनर, द वाईपर पर पूरी तरह हावी रहे। उन्होंने उनपर MMA स्टाइल की एल्बो से हमला शुरू कर दिया। जिसकी वजह से रैंडी ऑर्टन के सिर से खून बहना शुरू हुआ। फिर TKO से लैसनर को विजेता घोषित किया गया। इस घटना से सब हैरान रह गए। ब्रॉक लैसनर खतरनाक रैसलर हैं लेकिन किसी ने कल्पना नहीं की थी की WWE ऑर्टन जैसे बड़े स्टार के साथ ऐसा करेगी। ये घटना थोड़ी अजीब थी क्योंकि इसके बाद दोनों स्टार्स को अलग अलग ब्रैंड में ड्राफ्ट कर दिया गया।
क्रिस जैरिको का शॉन माइकल्स की पत्नी पर हमला करना
साल 2008 में क्रिस जैरिको और शॉन माइकल्स के बीच फ्यूड था, जहाँ पर हील जैरिको ये साबित करना चाहते थे कि वो बेबीफेस हार्ट ब्रेक किड से अच्छे हैं। इस सेगमेंट की शुरुआत हुई क्योंकि Y2J ने माइकल्स का रिंगसाइड के टीवी पर दे मारा। इसके बाद से उनके बीच झगड़ा और बढ़ गया। एक सेगमेंट में जैरिको, माइकल्स और माइकल्स की पत्नी थी जिसमें जेरिको ने गलती से माइकल्स की पत्नी पर हमला कर दिया। सबकुछ सही जा रहा था, लेकिन जैरिको का पंच जोर से लगा और रेबेका माइकल्स के होठों पर चोट लग गयी। सभी दर्शकों को लगा कहीं ये सच में तो नहीं हो रहा। लेकिन शुक्र है ऐसा कुछ नहीं था और मैच के बाद बैकस्टेज माइकल्स और जैरिको इसके बारे में बात करते हुए हंस रहे थे।
सीएम पंक का पाइपबॉम्ब
आज के समय में पाइपबोम्ब एक बहुत बडी बात है। यहीं से सीएम पंक एक मेगास्टार बने। मैं इसपर ज्यादा डिटेल नहीं दूंगा। पंक के होमटाउन शिकागो में जॉन सीना के खिलाफ मैच के बिल्ड अप के लिए कंपनी ने सीएम पंक को अपने दिल की बात सबके सामने खुलकर बोलने की इज्जत दे दी। ये कमाल का आईडिया था और इसे बखूबी निभाया गया था, लेकिन इसके लिए WWE की अनुमति की ज़रूरत थी। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी