मैट हार्डी की वापसी और एज पर हमला
WWE के एक खूनी घटना में मैट हार्डी, एज और लिटा शामिल थे। हार्डी और लिटा एक दूसरे को डेट कर रहे थे और तब मैट हार्डी को लिटा के फ़ोन पर मैसेज देखकर पता चला की लिटा का अफेयर उनके खास दोस्त एज से चल रहा था। उस समय एज विंस मैकमैहन के खास थे और इस वजह से हार्डी को कंपनी से निकाला गया। यहीं से एज का कंपनी में मजबूत हील की शुरुआत हुई। रिंग में जब एज और लिटा थे तब दर्शकों ने लगातार मैट हार्डी की चैंत शुरू कर दी। इसलिए एक रात सभी को हैरानी हुई जब बिन बताए मैट हार्डी रिंग में आ गए और एज पर हमला शुरू कर दिया। उस समय मैट हार्डी ने कंपनी के साथ कोई नए करार नहीं किया था और इसलिए जब WWE दर्शकों ने हार्डी को एरीना में देखा तो उन्हें लगा की कहीं ये असली फ्यूड तो नहीं चालू हो गया। इस बात का बाद में खुलासा हुआ की हार्डी ने WWE के साथ केवल एक शो के लिए दोबारा करार किया था।