ब्रॉक लैसनर का रैंडी ऑर्टन को लहूलुहान करना
साल 2016 में जब WWE ने चोट से रैंडी ऑर्टन की वापसी करवाई तब उनका मैच द बीस्ट, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रखा गया। समरस्लैम में रखे गए इस मैच में ज्यादा दर्शकों को दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन इसके बावजूद मैच का अंत काफी विवादित रहा। मैच के शुरू से ही लैसनर, द वाईपर पर पूरी तरह हावी रहे। उन्होंने उनपर MMA स्टाइल की एल्बो से हमला शुरू कर दिया। जिसकी वजह से रैंडी ऑर्टन के सिर से खून बहना शुरू हुआ। फिर TKO से लैसनर को विजेता घोषित किया गया। इस घटना से सब हैरान रह गए। ब्रॉक लैसनर खतरनाक रैसलर हैं लेकिन किसी ने कल्पना नहीं की थी की WWE ऑर्टन जैसे बड़े स्टार के साथ ऐसा करेगी। ये घटना थोड़ी अजीब थी क्योंकि इसके बाद दोनों स्टार्स को अलग अलग ब्रैंड में ड्राफ्ट कर दिया गया।
Edited by Staff Editor