सीएम पंक का पाइपबॉम्ब
आज के समय में पाइपबोम्ब एक बहुत बडी बात है। यहीं से सीएम पंक एक मेगास्टार बने। मैं इसपर ज्यादा डिटेल नहीं दूंगा। पंक के होमटाउन शिकागो में जॉन सीना के खिलाफ मैच के बिल्ड अप के लिए कंपनी ने सीएम पंक को अपने दिल की बात सबके सामने खुलकर बोलने की इज्जत दे दी। ये कमाल का आईडिया था और इसे बखूबी निभाया गया था, लेकिन इसके लिए WWE की अनुमति की ज़रूरत थी। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor