WWE को ये मालूम है कि किस तरह से फैंस को अपनी कहानियों में साथ बनाए रखना है। उनकी कुछ कहानियां हमें हंसाती है तो कुछ उदास कर जाती हैं। आज हम आपको बताएंगे उन 5 लम्हों के बारे में जिन्होंने हमें उदास कर दिया।
#5 शॉन माइकल्स की रिटायरमेंट स्पीच
रैसलमेनिया 26 पर जब करियर बनाम स्ट्रीक वाला मैच हुआ तो कई लोगों ने सोचा कि हर बार कि तरह इस बार भी हार्ट ब्रेक किड इस मैच को जीत जाएंगे और हमें उनका करियर कुछ और समय के लिए टीवी और रिंग में दिखेगा। उसकी जगह शॉन ने कई हार्ट ब्रेक कर दिए जब वो अपना मैच हार गए। उसके अगले दिन रॉ पर वो जब अपनी रिटायरमेंट स्पीच देने आए तो फैंस उनसे '1 मोर मैच' कि गुज़ारिश कर रहे थे और फिर उसकी जगह 'थैंक यू शॉन' ने ले ली। इससे पहले कि कोई कुछ बोलता, अंडरटेकर की धुन बजी और उन्होंने आकर अपनी टोपी शॉन के सम्मान में टिप कर दी।रिटायरमेंट स्पीच के दौरान सबकी आँखें नम थी, पर शॉन ने अपने वादे के मुताबिक उस मैच के बाद कभी रिंग में कदम नहीं रखा।
#4 आई एम सॉरी, आई लव यू
रिक फ्लेयर एक लेजेंड है और जब उनका मैच शॉन माइकल्स संग हुआ तो उसकी शर्त ये थी कि यदि रिक मैच हार जाते हैं तो वो रिटायर हो जाएंगे। इस मैच के आखिरी पलों में रिक और शॉन दोनों के चेहरे उदास थे, और रिक को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें उनके रैसलिंग के पुराने दिन याद आ रहे हैं। उसके बाद शॉन ने उनको देखकर कहा,'आई एम सॉरी, आई लव यू', और उनको एक स्वीट चिन म्यूजिक दे दी। उन्होंने रिक को पिन करने के लिए कवर किया, माथा चूमा और रिंग से बाहर आ गए। अपने आइडल को रिटायर करना और उन्हें रिंग में रोते हुए छोड़ना किसी को भी दुख दे सकता है।
#3 रिक फ्लेयर की फेयरवेल स्पीच
रिक की विदाई अभी खत्म नहीं हुई क्योंकि अगले दिन रिक रिंग में आए, अपने विदाई का संदेश लेकर, पर, ट्रिपल एच ने बीच में एंट्री कर उनके बारे में लोगों को बताया। साथी रैसलर्स ने उनके सम्मान में तालियां बजाईं, और 40 साल लम्बे इस अद्भुत करियर को सम्मानित किया। एकाएक अंडरटेकर की धुन बजी और सबने उन्हें रिंग में आने दिया जहां उन्होंने घुटनों पर जाकर अपना सिग्नेचर मूव किया। रिक के चेहरे से आप उनके मन के भाव जान सकते थे।
#2 कॉनर द क्रशर
कॉनर मिचलेक एक ऐसा बच्चा था जिसे कैंसर ने अपना ग्रास बना लिया। उसका सिर्फ एक सपना था, कि वो कभी अपने पसंदीदा रैसलर डैनियल ब्रायन से मिल सके, और वो सच हुआ 7 अक्टूबर, 2013 को पिट्सबर्ग में। उसके बाद उन्हें रैसलमेनिया 30 एकदम आगे से देखने का मौका मिला। डैनियल ने टाइटल जीतते ही उनको जाकर गले लगा लिया। 25 अप्रैल 2014 को वो हमसे दूर चला गया, जिसके बाद रिलीज़ किए गए ट्रिब्यूट वीडियो ने सबकी आंखे नम कर दीं।
#1 एडी गुरेरो को ट्रिब्यूट
एडी गुरेरो मानना था कि अगर जीतने के लिए चीटिंग करनी पड़े तो करनी चाहिए। उनके जाने के बाद जब रैसलर्स उन्हें ट्रिब्यूट देने आए तो रैसलर्स अपने किरदार से बाहर चले गए और ना सिर्फ फैंस बल्कि उनके भी आंखों में आंसू थे। क्रिस बेन्वाऔर एडी काफी करीबी दोस्त थे, और बेन्वा बाद में भी काफी रो रहे थे। अब एडी और बेन्वा दोनों ही दुनिया में नहीं है। वो जहां भी हो खुश हों। लेखक: उमिद डे, अनुवादक: अमित शुक्ला