#2 कॉनर द क्रशर
कॉनर मिचलेक एक ऐसा बच्चा था जिसे कैंसर ने अपना ग्रास बना लिया। उसका सिर्फ एक सपना था, कि वो कभी अपने पसंदीदा रैसलर डैनियल ब्रायन से मिल सके, और वो सच हुआ 7 अक्टूबर, 2013 को पिट्सबर्ग में। उसके बाद उन्हें रैसलमेनिया 30 एकदम आगे से देखने का मौका मिला। डैनियल ने टाइटल जीतते ही उनको जाकर गले लगा लिया। 25 अप्रैल 2014 को वो हमसे दूर चला गया, जिसके बाद रिलीज़ किए गए ट्रिब्यूट वीडियो ने सबकी आंखे नम कर दीं।
Edited by Staff Editor