#4 मिस्टर केनेडी - 2007

मिस्टर केनेडी ने WrestleMania 23 में इस कॉन्ट्रैक्ट को जीता और ये दावा किया कि ये उसे अगले साल WrestleMania में कैश इन करेंगे। इससे पहले कि ऐसा होता ऐज ने उन्हें चैलेंज कर दिया और केनेडी इस मैच के लिए मान गए। मैच जीतने वाला रेसलर ही ब्रीफकेस का मालिक होगा वाली शर्त के साथ हुए इस मैच को ऐज ने जीत लिया।
इन्होंने ये कीर्तिमान भी स्थापित किया कि ये उसे दो बार जीतने में सफल रहे और इस बार तो उन्हें लैडर मैच का हिस्सा भी नहीं बनना पड़ा था। ऐज ने इस कॉन्ट्रैक्ट को बाद में द अंडरटेकर पर कैश इन किया जिससे उनके किरदार और करियर को खासा लाभ हुआ जो एक अच्छी बात है।
#3 ओटिस-2020

ओटिस ने इस साल कॉन्ट्रैक्ट को जीता और खुद के लिए एक नाम बनाया। इस दौरान उनकी मैंडी रोज के साथ एक रोमांटिक कहानी टीवी पर चल रही थी। एक पल को ऐसा लगा कि ये अगले चैंपियन बन जाएंगे लेकिन इससे पहले कि ऐसा होता मिज़ ने इन्हें Hell In A Cell में ब्रीफकेस के लिए चैलेंज किया और ओटिस हार गए।
उनकी ये हार इसलिए हुई थी क्योंकि उनके टैग टीम पार्टनर ने उन्हें धोखा दे दिया था। इसके बाद मिज़ ने उस कॉन्ट्रैक्ट को ड्रू मैकइंटायर पर कैश इन किया और वो WWE चैंपियन बन गए। मिज़ ने इसके बाद बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया लेकिन वो मैच और टाइटल हार गए।