5 मौके जब WWE Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को रेगुलर मैच में डिफेंड किया गया

मौके जब WWE Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को रेगुलर मैच में डिफेंड किया गया
मौके जब WWE Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को रेगुलर मैच में डिफेंड किया गया

#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केविन ओवेंस (WWE SummerSlam 2018)

Ad
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 2018 में Money In The Bank ब्रीफकेस को जीता और उसके बाद उनकी लड़ाई उस समय के यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस से हुई। इन दोनों के बीच Extreme Rules में एक स्टील केज मैच हुआ जिसे टेक्निकल कारणों से केविन ओवेंस ने जीता और फिर इनके बीच SummerSlam में एक मैच की घोषणा हुई।

इस मैच में स्ट्रोमैन का Money In The Bank ब्रीफकेस भी दांव पर था लेकिन ब्रॉन ने ओवेंस को महज कुछ मिनटों में ही चित कर दिया। ये दर्शाता है कि उनमें कितना हुनर था जिसे इस्तेमाल किए बिना ही उन्हें रिलीज कर दिया गया। अब वो वापसी करते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।

#3 2006 के WWE Backlash में रॉब वैन डैम बनाम शैल्टन बेंजामिन - चैंपियनशिप बनाम कॉन्ट्रैक्ट मैच

Ad

2006 को रॉब वैन डैम के करियर का अच्छा साल कहा जा सकता है क्योंकि इन्होंने उस साल Royal Rumble में वापसी की और फिर Money In The Bank में मेंस Money In The Bank लैडर मैच को जीतकर इन्होंने अपने करियर को और बेहतर करने का प्रयास किया जिसमें शैल्टन बेंजामिन इनके सामने थे।

शैल्टन बेंजामिन उन दिनों इंटरकांटिनेंटल चैंपियन थे और उन्होंने कभी आरवीडी का ब्रीफकेस जीतना चाहा तो कभी रॉब ने बेंजामिन का टाइटल अपने नाम करने का मन बनाया। उस साल के Backlash में इन दोनों के बीच में एक मैच हुआ जिसमें जीतने वाला दोनों को अपने नाम कर सकेगा और रॉब को इसमें जीत मिली। वो चैंपियन को जीतने और ब्रीफकेस को अपने नाम रखने में कामयाब हुए।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications