#2 2020 के WWE Hell In A Cell में ओटिस बनाम द मिज़
द मिज़ के साथ ओटिस की लड़ाई Money In The Bank इवेंट के बाद शुरू हुई जिसमें मिज़ ने ये दावा किया कि ओटिस इस ब्रीफकेस के काबिल नहीं हैं। इन दोनों के बीच बहस को एक लीगल मुद्दा बनाया गया जिसमें जेबीएल ने ये फैसला दिया कि Hell In A Cell में एक मैच से ही इसके असली हकदार का पता चल सकेगा क्योंकि जो मैच जीतेगा वो ही इसका हकदार होगा।
ओटिस इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और ऐसा लग रहा था जैसे वो किसी भी पल मिज़ को हराकर ब्रीफकेस अपने नाम कर लेंगे। इसी बीच ओटिस के दोस्त टकर ने उन्हें धोखा दे दिया और मिज़ ने इस धोखे के कारण मिले मौके का फायदा उठाकर जीत को अपने नाम कर लिया।
#1 7 मई 2007 को हुए Raw में ऐज बनाम मिस्टर केनेडी
केनेडी एक समय पर काफी पुश किए जा रहे थे और ऐसी उम्मीद थी कि वो जल्द ही किसी चैंपियनशिप को अपने नाम कर लेंगे। इससे पहले की ऐसा होता वो चोटिल हो गए और उसी समय द अंडरटेकर भी चोटिल हो गए। ऐसी उम्मीद थी कि केनेडी रिंग में आकर टेकर पर अटैक और फिर ब्रीफकेस कैश इन करके अगले चैंपियन बन जाएंगे।
जब ऐसा नहीं हुआ तो अगले हफ्ते ऐज ने उन्हें ब्रीफकेस के लिए चैलेंज किया जिसमें उन्हें जीत मिली। मैच के शुरू होने से पहले ही उन्होंने केनेडी पर मॉनिटर से अटैक कर दिया। उस समय इनकी चोट जितनी घातक समझी जा रही थी उतनी नहीं थी लेकिन जब ये वापस आए तो ना इनके पास ब्रीफकेस था और ना ही कोई चैंपियनशिप।