5 हैरान करने वाली बातें जो आप WWE Money In The Bank लैडर मैच के बारे में नहीं जानते होंगे

हैरान करने वाली बातें जो आप WWE Money In The Bank लैडर मैच के बारे में नहीं जानते होंगे
हैरान करने वाली बातें जो आप WWE Money In The Bank लैडर मैच के बारे में नहीं जानते होंगे

#4 18 महिला रेसलर्स अब तक इसका हिस्सा रही हैं

18 महिला रेसलर्स अब तक इसका हिस्सा रही हैं
18 महिला रेसलर्स अब तक इसका हिस्सा रही हैं

2017 में इस मैच को महिलाओं के लिए भी शुरू किया गया और तबसे लेकर अब तक 18 महिला रेसलर्स इसका हिस्सा रही हैं। पहले विमेंस Money In The Bank लैडर मैच में एक विवादित पल उस समय हुआ था जब जेम्स एल्सवर्थ ने कॉन्ट्रैक्ट को जीतकर उसे कार्मेला के नाम कर दिया था।

इसकी वजह से एक रीमैच हुआ था जिसे ये जीतने में कामयाब रहीं। इस समय का महिला रेसलर्स वाला रोस्टर मैच का हिस्सा बन चुका है और अब ये देखना होगा कि कौन सा रेसलर इस साल मैच को जीतने में कामयाब होता है क्योंकि उससे ही आगे की दिशा निर्धारित होगी जो एक अच्छी बात है।

#3 ये पहले WrestleMania में हुआ करता था

ये पहले WrestleMania में हुआ करता था
ये पहले WrestleMania में हुआ करता था

एक समय पर ये सिर्फ WrestleMania में हुआ करता था। 2005 में शुरू हुए इस मैच को पहली बार WrestleMania 21 में लड़ा गया था। उस समय ये काफी पसंद किया जाता था। इसके बाद इसकी लोकप्रियता बढ़ी और ये एक अलग से शो के रूप में ही नजर आने लगा जैसा आज हम इसे देखते हैं।

WrestleMania 21 से 26 तक ये शो का हिस्सा रहा और इस दौरान लोगों की जुबान पर इस मैच में हुआ धमाकेदार एक्शन ही चर्चा का विषय रहता था। अब ये देखना होगा कि इस साल कौन सा रेसलर अपने करियर को बेहतर कर पाता है क्योंकि रेसलिंग में हर किसी को एक मौके की तलाश होती है।

Quick Links