#2 ट्रिपल एच, द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स ने मेंस Money In The Bank लैडर मैच में हिस्सा नहीं लिया है
ट्रिपल एच, द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स ने मेंस Money In The Bank लैडर मैच में हिस्सा नहीं लिया है। ये बात सुनने में कितनी हैरान करने वाली है क्योंकि ये सभी उन दिनों रेसलिंग रिंग का हिस्सा थे जब इस मैच को शुरू किया गया था और कुछ तो अगले कई सालों तक रेसलिंग करते रहे।
इसके बावजूद इन्होंने कभी भी मेंस Money In The Bank लैडर मैच में हिस्सा नहीं लिया है और इसकी वजह से ये कभी भी कॉन्ट्रैक्ट को अपने नाम नहीं कर सके हैं। अब ये तीनों रेसलर्स अलग अलग काम करते हैं लेकिन फिर भी ये एक ऐसी बात है जो होती तो अच्छा था, लेकिन ये तीनों उसके बिना भी लेजेंड्स हैं।
#1 8 सुपरस्टार्स का इस मैच में जीतने का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है
ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ओटिस, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, एलेक्सा ब्लिस, असुका और बेली में एक समानता है और वो ये कि इन्होंने एक बार ही इस मैच में उपस्थिति दर्ज कराई है और उसमें इन्हें जीत मिली है। ये एक ऐसा कीर्तिमान है जो बेहद कम लोगों के ही हिस्से आता है। वैसे ये रिकॉर्ड इस आर्टिकल के लिखे जाने तक है और इसमें आने वाले समय में बदलाव संभव है।
जिस तरह से द अंडरटेकर की एक WrestleMania स्ट्रीक है क्या उसी प्रकार से इनमें से कोई Money In The Bank में अपनी एक स्ट्रीक बनाने में कामयाब रहेगा? अगर ऐसा होता है तो ये कितना रोमांचकारी होगा। हर रेसलर किसी बड़े कीर्तिमान के लिए जाना जाता है और ये एक सुनहरा मौका है।