#2 स्कार्लेट
स्कार्लेट NXT में चैंपियन कैरियन क्रॉस के साथ नजर आती हैं लेकिन वो हाल फिलहाल में कई डार्क मैचों में भी नजर आई हैं। ऐसे में अगर वो एकदम से नजर आती हैं तो उससे रोमांच बढ़ जाएगा। एक बड़ा सवाल ये होगा कि फिर कैरियन क्रॉस क्या अकेले ही NXT में नजर आएँगे या वो भी मेन रोस्टर का हिस्सा बन जाएंगे?
जिस तरह की कहानी इस समय चल रही है उसके हिसाब से क्रॉस और समोआ जो के बीच आनेवाले समय में एक मैच हो सकता है। इसलिए इस संभावना को काफी कम ही माना जाना चाहिए। स्कार्लेट अगर मेन रोस्टर में लड़ती हैं तो उससे उन्हें फायदा होगा क्योंकि WWE यूनिवर्स ने अबतक उन्हें रिंग में लड़ते हुए नहीं देखा है।
#1 रेजिनल्ड
रेजिनल्ड का नाम पढ़कर चौंके नहीं क्योंकि ऐसा नहीं है कि हमने पुरुष रेसलर्स को इस मैच का हिस्सा बनते हुए नहीं देखा है। पहले विमेंस Money In The Bank लैडर मैच में हमने जेम्स एल्सवर्थ को देखा था तो ऐसे में इनका आना किसी को हैरान नहीं करना चाहिए। इस स्थिति में भला रेजिनल्ड क्या कर सकते हैं?
वो एकाएक एंट्री करके शायना बैजलर को ब्रीफकेस दे सकते हैं। इस बात को हम सब जानते हैं कि इस मैच का विजेता तब तक निर्धारित नहीं होता है जब तक ब्रीफकेस किसी रेसलर के पास नहीं आ जाता है। रेजिनल्ड एक पुरुष हैं और ऐसे में विमेंस मैच वाला ब्रीफकेस उनके कोई काम नहीं आएगा। वो शायना को ये ब्रीफकेस देकर उन्हें दोबारा से एक महत्वपूर्ण स्तर पर ला सकते हैं और नाया जैक्स के साथ उनकी कहानी कुछ समय के लिए की जा सकती है।