WWE No Mercy 2017: PPV से जुड़े 5 चौंकाने वाले आंकड़े

20-28-24-0cc67-1505975662-500

नो मर्सी पे पर व्यू 2017 इस रविवार (भारत में सोमवार) को स्टेपल्स सेंटर से दिखाया जाएगा। मैचकार्ड को लेकर सभी उत्साहित हैं। हैडलाइन मैच में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमन से होने जा रहा है। इसके अलावा दर्शक रोमन रेन्स और जॉन सीना की भिड़ंत को लेकर भी खासे उत्साहित हैं। पे पर व्यू पर सात मैचेस और पांच ख़िताब दांव पर लगे हैं। इसलिए इस इवेंट को लेकर सभी दर्शक उत्साहित हैं। नो मर्सी 2016 पर रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच मुख्य इवेंट मैच हुआ था लेकिन इसमें कोई ख़िताब नहीं था। ये रहे नो मर्सी पे पर व्यू से जुड़े 5 स्टैट्स जो शायद सभी को पता न हों:

नो मर्सी पहली बार रॉ का पीपीवी होने जा रहा है

नो मर्सी 2017 WWE द्वारा आयोजित नो मर्सी का 13 वां संस्करण होगा। लेकिन ये पहला मौका होगा, जब ये पे पर व्यू अकेले रॉ होस्ट करेगा। साल 2002 में जब पहली बार दोनों ब्रैंड अलग हुए थे तब इसका आयोजन अकेले स्मैकडाउन लाइव ने किया था। साल 2007 और 2008 में रॉ, स्मैकडाउन और ECW इक्कठा हुए थे लेकिन जब 2016 में दोनों ब्रैंड वापस अलग हुए तो ये पे पर व्यू स्मैकडाउन के हिस्से चला गया था। जहां 2016 में इसका आयोजन कैलिफोर्निया के गोल्डन 1 सेंटर में हुआ था, इसका इसका आयोजन लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सेंटर में होगा।

ब्रॉक लैसनर इस PPV के केवल मुख्य इवेंट में नज़र आएं हैं

20-29-18-d80c4-1505975687-500

नो मर्सी 2017 के हैडलाइन मैच में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपना ख़िताब अपने नए विरोधी मॉन्स्टर अमंग मैन, ब्रॉन स्ट्रोमन के खिलाफ बचाने उतरेंगे। लैसनर के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है वो जिस भी नो मर्सी पे पर व्यू का हिस्सा बने हैं, उसके मुख्य इवेंट में उन्होंने भाग लिया है। लैसनर ने सभी मौकों पर अपना ख़िताब सफलतापूर्वक बचाया है। 2002 और 2003 के नो मर्सी पे पर व्यू में ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को हराया है।

नो मर्सी पहला पे पर व्यू था जहां जॉन सीना ने टैप आउट किया

20-29-54-e1096-1505975721-500

साल 2003 के नो मर्सी पर जॉन सीना की भिड़ंत कर्ट एंगल से हुई। इस मैच में ओलंपिक पदक विजेता कर्ट एंगल ने उस समय के हील सीना को एंकल होल्ड में जकड़ लिया, जिसपर सीना को टैप आउट करना पड़ा। ये पहला मौका था जब सीना ने किसी पे पर व्यू में सबमिट किया हो। उसके अगले साल नो वे आउट पे पर व्यू पर एक बार फिर कर्ट एंगल ने जॉन सीना को टैप आउट करवाया। इसके बाद कंपनी में सीना की बढ़ोतरी शुरू हुई। 2017 के नो मर्सी पर सीना की भिड़ंत रोमन रेन्स ने होने वाली है, जिनके पास कोई सबमिशन मूव नहीं है।

पहला महिलाओं का फैटल 5 वे मैच

20-31-24-7fced-1505975745-500

इस साल नो मर्सी पर कई ख़िताबी मैच देखने मिलेंगे, जिसमें दो ट्रिपल थ्रेट मैच और एक फैटल 5 वे मैच शामिल है। ये पहला मौका होगा जब इस इवेंट पर फैटल 5 वे मैच आयोजित किया जा रहा हो। एलेक्स ब्लिस अपना रॉ विमेंस चैंपियनशिप नाया जैक्स, साशा बैंक्स, बेली और एमा के खिलाफ बचाने उतरेंगी। पिछले नो मर्सी पर विमेंस चैंपियनशिप के लिए केवल दो महिला रैसलर लड़ी थीं। इस साल के संस्करण पर लिटल मिस ब्लिस बाकियों को अपना दबदबा दिखा सकती हैं।

नो मर्सी पर हमेशा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बदला है

20-31-59-6814c-1505977459-500

पिछले साल के नो मर्सी का सबसे बेहतरीन मैच, डॉल्फ ज़िगलर बनाम द मिज़ के बीच हुआ टाइटल बनाम करियर मैच था। वहां पर जीत डॉल्फ ज़िगलर की हुई लेकिन एक साल बाद द मिज़ वापिस इंटेकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। इस बार इंटेकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिज़ का सामना जेसन जॉर्डन से होने वाला है। सभी आंकड़े जॉर्डन के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि इसके पहले कभी भी कोई IC चैंपियन नो मर्सी पर अपना ख़िताब नहीं बचा पाया है। इसकी शुरुआत 1999 में चायना ने जैफ जेरेट को हराकर की। फिर 2001 में एज ने क्रिस्टिन को हराकर ख़िताब अपने नाम किया और 2002 में ट्रिपल एच ने केन को हराकर ख़िताब जीता। लेखक: पीएरतो मैक्सिमॉफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी