WWE No Mercy 2017: 5 चीजें जो PPV पर जरूर होनी चाहिए

00-59-57-ae016-1506006932-500

पिछले एक महीने में नो मर्सी पे पर व्यू के लिए अच्छी बिल्ड अप हुई है और हमे एक अच्छा मैच कार्ड मिला है। मैच कार्ड में तीन हाई क्वालिटी मैचेस हैं जो किसी भी रैसलमेनिया मैच में जगह बना सकते थे लेकिन दर्शक खुशनसीब हैं कि ये मैचे उन्हें सिंतबर में देखने मिल रहे हैं। इसलिए अगर अब WWE चाहती है कि ये पे पर व्यू कामयाब हों तो कुछ चीज़ें हैं जो उन्हें नो मर्सी 2017 पर करने की सख्त जरूरत है। ये रही ऐसी पांच चीजें जो No Mercy को कामयाब बना सकते हैं:


#5 शील्ड के दोनों सदस्यों को टीम बना रहना चाहिए

डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स साथ मिलकर अच्छा काम कर सकते हैं, ये समझने के लिए उन्हें करीब एक महीना लगा। इसके बाद वो रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे हैं। दर्शक उन्हें वापस इक्कठे काम करते देखते हुए काफी खुश हैं और उन्हें इसी तरह बनाए रखने में भलाई है। दर्शक दोबारा सैथ रॉलिन्स का हील टर्न देखना नहीं चाहते और वो डीन एम्ब्रोज़ के हील टर्न के लिए तैयार नहीं है। इसलिए यहां पर सही विकल्प है कि जो जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहे। भले ही वो ख़िताब हार जाएं लेकिन उन्हें एक रहना चाहिए। अगर WWE उन्हें अलग करती है तो वो द शील्ड के रीयूनियन की संभावनाएं को रद्द कर देगी।

#4 एलेक्सा ब्लिस को रॉ विमेंस चैंपियनशिप बचाए रखना चाहिए

01-00-19-2b797-1506006838-500

WWE के दोनों मुख्य ब्रैंड और NXT में एलेक्सा ब्लिस सबसे मनोरंजक रैसलर रही हैं। यही वजह है कि WWE ने इतने ज्यादा समय तक उन्हें स्मैकडाउन और रॉ दोनों का विमेंस चैंपियन बनाए रखा और जैसा चल रहा है उसे वैसा ही चलता रहना चाहिए। इसलिए उन्हें नो मर्सी पे पर व्यू ख़िताब नहीं हारना चाहिए। मैच में ब्लिस के खिलाफ जो महिला हैं वो ख़िताब हासिल करने के काबिल हैं लेकिन ब्लिस के हाथों से ख़िताब ले जाना सही विकल्प साबित नहीं होगा। वो जितना ज्यादा समय ख़िताब अपने पास रखेंगी उन्हें हराकर ख़िताब जीतनेवाली महिला स्टार का स्तर उतना ज्यादा ही बढ़ेगा।

#3 ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन को वापस लौटकर वायट फैमिली को वापस बनाना चाहिए

01-00-39-9cc90-1506006758-500

इस स्लाइड के विकल्प का ज्यादा अर्थ बनता दिखाई नहीं दे रहा क्योंकि ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन दोनों स्मैकडाउन लाइव रॉस्टर पर हैं, लेकिन इसे होना ज़रूर चाहिए। दोनों नीले ब्रैंड पर बैठकर बेकार बैठे हैं और कोई काम नहीं कर रहे। अफवाहें है कि दोनों को टैग टीम के रूप में वापस लाया जाएगा लेकिन वायट फैमिली के साथ उनका किरदार सही चल रहा है। अगर वो वापसी करते हैं तो उन्हें लौटकर ब्रे वायट को फिन बैलर के खिलाफ मैच जीतने में मदद करनी चाहिए। इसके बाद बैलर भी ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन की मदद से बैलर क्लब बनाएंगे। ये कहानी बड़ी खास होगी और यहां पर रॉ में दर्शकों को कुछ नया देखने मिलेगा जिसे वो पसंद करेंगे। यहां पर सबसे बड़ी समस्या ये है कि हार्पर और रोवन स्मैकडाउन का हिस्सा हैं, हालांकि वो पहले भी खुद से ब्रैंड बदल चुके हैं।

#2 रोमन रेन्स को खुद के दम पर मैच जीतने की ज़रूरत है

01-00-58-0f899-1506006708-500

रोमन रेन्स बनाम जॉन सीना, रैसलमेनिया पर होने लायक मैच हैं। हालांकि कई बार इसे दिखाने की कोशिश की गई लेकिन कभी ये हो नहीं पाया। लेकिन यहां पर एक चीज़ की सख्त जरूरत है, रोमन रेन्स को साफ तौर से मैच जीतने की सख्त जरूरत है। इससे दर्शक उनमें भरोसा जाता पाएंगे। रैसलमेनिया पर अंडरटेकर के खिलाफ उनकी जीत बड़ी थी लेकिन दर्शकों को ये बात पसंद नहीं आई कि उन्होंने टेकर जैसे लेजेंड को रिटायर किया। अब चीजें बदल चुकी हैं और वो WWE के दूसरे बड़े रैसलर्स से फ्यूड करना शुरू कर दिया है। रोमन रेन्स को जल्द ही फुल हील टर्न नहीं मिलने वाला और इसलिए अगर वो गलत ढंग से जॉन सीना को हराते हैं तो इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। ये वैसा मैच नहीं है जिसके अंत पर दर्शकों के दिमाग मे सवाल बचा रहना चाहिए। मैच के अंत मे रोमन रेन्स को एक खतरनाक स्पीयर से जॉन सीना को ढेर करते हुए जीत दर्ज करनी चाहिए। इसके अलावा अगर मैच का कोई दूसरा नतीजा आता है तो उसे दर्शक गंभीरता से नहीं लेंगे।

#1 ब्रॉक लैसनर को ब्रॉन स्ट्रोमन के हाथों WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारनी होगी

01-01-16-de4a7-1505790131-500

पिछले कुछ महीनों में ब्रॉन स्ट्रोमन ने अपनी रैसलिंग, प्रदर्शन और माइक स्किल में भारी सुधार लाए हैं, जिससे वो दर्शकों के चहेते बने हैं। उन्हें दर्शकों से चैंट्स मिल रहे हैं और जब भी वो तबाही मचाते हैं तो दर्शक उसे पसंद करते हैं। इस वजह से उनका WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का समय आ गया है। ब्रॉक लैसनर अगले साल ज्यादातर समय मौजूद नहीं रहेंगे और इसलिए किसी चैंपियन का तीन या चार महीने टेलीविज़न से दूर रहना अच्छा आईडिया नहीं है। उन्हें स्ट्रोमन के हाथों हार के रॉयल रम्बल पर वापसी करते हुए रैसलमेनिया की तैयारी करनी चाहिए। इसके साथ मॉन्स्टर भी ख़िताब जीतकर रॉ के रॉस्टर पर छाए रहेंगे। लेखक: डैनी फॉक्स, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी