पिछले एक महीने में नो मर्सी पे पर व्यू के लिए अच्छी बिल्ड अप हुई है और हमे एक अच्छा मैच कार्ड मिला है। मैच कार्ड में तीन हाई क्वालिटी मैचेस हैं जो किसी भी रैसलमेनिया मैच में जगह बना सकते थे लेकिन दर्शक खुशनसीब हैं कि ये मैचे उन्हें सिंतबर में देखने मिल रहे हैं।
इसलिए अगर अब WWE चाहती है कि ये पे पर व्यू कामयाब हों तो कुछ चीज़ें हैं जो उन्हें नो मर्सी 2017 पर करने की सख्त जरूरत है।
ये रही ऐसी पांच चीजें जो No Mercy को कामयाब बना सकते हैं:
#5 शील्ड के दोनों सदस्यों को टीम बना रहना चाहिए
डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स साथ मिलकर अच्छा काम कर सकते हैं, ये समझने के लिए उन्हें करीब एक महीना लगा। इसके बाद वो रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे हैं। दर्शक उन्हें वापस इक्कठे काम करते देखते हुए काफी खुश हैं और उन्हें इसी तरह बनाए रखने में भलाई है।
दर्शक दोबारा सैथ रॉलिन्स का हील टर्न देखना नहीं चाहते और वो डीन एम्ब्रोज़ के हील टर्न के लिए तैयार नहीं है। इसलिए यहां पर सही विकल्प है कि जो जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहे। भले ही वो ख़िताब हार जाएं लेकिन उन्हें एक रहना चाहिए।
अगर WWE उन्हें अलग करती है तो वो द शील्ड के रीयूनियन की संभावनाएं को रद्द कर देगी।