#4 एलेक्सा ब्लिस को रॉ विमेंस चैंपियनशिप बचाए रखना चाहिए
WWE के दोनों मुख्य ब्रैंड और NXT में एलेक्सा ब्लिस सबसे मनोरंजक रैसलर रही हैं। यही वजह है कि WWE ने इतने ज्यादा समय तक उन्हें स्मैकडाउन और रॉ दोनों का विमेंस चैंपियन बनाए रखा और जैसा चल रहा है उसे वैसा ही चलता रहना चाहिए। इसलिए उन्हें नो मर्सी पे पर व्यू ख़िताब नहीं हारना चाहिए।
मैच में ब्लिस के खिलाफ जो महिला हैं वो ख़िताब हासिल करने के काबिल हैं लेकिन ब्लिस के हाथों से ख़िताब ले जाना सही विकल्प साबित नहीं होगा। वो जितना ज्यादा समय ख़िताब अपने पास रखेंगी उन्हें हराकर ख़िताब जीतनेवाली महिला स्टार का स्तर उतना ज्यादा ही बढ़ेगा।