WWE No Mercy 2017: 5 चीजें जो PPV पर जरूर होनी चाहिए

00-59-57-ae016-1506006932-500

#2 रोमन रेन्स को खुद के दम पर मैच जीतने की ज़रूरत है

Ad
01-00-58-0f899-1506006708-500

रोमन रेन्स बनाम जॉन सीना, रैसलमेनिया पर होने लायक मैच हैं। हालांकि कई बार इसे दिखाने की कोशिश की गई लेकिन कभी ये हो नहीं पाया। लेकिन यहां पर एक चीज़ की सख्त जरूरत है, रोमन रेन्स को साफ तौर से मैच जीतने की सख्त जरूरत है। इससे दर्शक उनमें भरोसा जाता पाएंगे। रैसलमेनिया पर अंडरटेकर के खिलाफ उनकी जीत बड़ी थी लेकिन दर्शकों को ये बात पसंद नहीं आई कि उन्होंने टेकर जैसे लेजेंड को रिटायर किया। अब चीजें बदल चुकी हैं और वो WWE के दूसरे बड़े रैसलर्स से फ्यूड करना शुरू कर दिया है। रोमन रेन्स को जल्द ही फुल हील टर्न नहीं मिलने वाला और इसलिए अगर वो गलत ढंग से जॉन सीना को हराते हैं तो इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। ये वैसा मैच नहीं है जिसके अंत पर दर्शकों के दिमाग मे सवाल बचा रहना चाहिए। मैच के अंत मे रोमन रेन्स को एक खतरनाक स्पीयर से जॉन सीना को ढेर करते हुए जीत दर्ज करनी चाहिए। इसके अलावा अगर मैच का कोई दूसरा नतीजा आता है तो उसे दर्शक गंभीरता से नहीं लेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications