#1 ब्रॉक लैसनर को ब्रॉन स्ट्रोमन के हाथों WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारनी होगी
Ad
पिछले कुछ महीनों में ब्रॉन स्ट्रोमन ने अपनी रैसलिंग, प्रदर्शन और माइक स्किल में भारी सुधार लाए हैं, जिससे वो दर्शकों के चहेते बने हैं। उन्हें दर्शकों से चैंट्स मिल रहे हैं और जब भी वो तबाही मचाते हैं तो दर्शक उसे पसंद करते हैं। इस वजह से उनका WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का समय आ गया है। ब्रॉक लैसनर अगले साल ज्यादातर समय मौजूद नहीं रहेंगे और इसलिए किसी चैंपियन का तीन या चार महीने टेलीविज़न से दूर रहना अच्छा आईडिया नहीं है। उन्हें स्ट्रोमन के हाथों हार के रॉयल रम्बल पर वापसी करते हुए रैसलमेनिया की तैयारी करनी चाहिए। इसके साथ मॉन्स्टर भी ख़िताब जीतकर रॉ के रॉस्टर पर छाए रहेंगे। लेखक: डैनी फॉक्स, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor