5 मौके जब WWE WrestleMania के मेन इवेंट में नॉन-टाइटल मैच देखने को मिले थे

WrestleMania 28 में द रॉक vs जॉन सीना का जबरदस्त मैच देखने को मिला था
WrestleMania 28 में द रॉक vs जॉन सीना का जबरदस्त मैच देखने को मिला था

4- द अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स (WWE WrestleMania 36)

Ad
द अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स
द अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स

WWE WrestleMania 36 का आयोजन दो दिनों तक किया गया था और कोरोना महामारी की वजह से लाइव ऑडियंस न होने के कारण WWE ने द अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स के मैच को सिनेमैटिक मैच में बदल दिया था। इस शो के पहले दिन गोल्डबर्ग vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना था।

Ad

इसके बावजूद इस शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स vs द अंडरटेकर का बोनयार्ड मैच देखने को मिला और इस मैच में ल्यूक गैलोज & कार्ल एंडरसन भी शामिल थे। यही नहीं, इस मैच को क्रिटिक्स से काफी तारीफ मिली थी और डैडमैन ने WWE करियर के आखिरी मैच में स्टाइल्स को आसानी से हरा दिया।

3- जॉन सीना vs द रॉक (WWE WrestleMania 28)

जॉन सीना vs द रॉक
जॉन सीना vs द रॉक

WrestleMania 27 में द रॉक की वजह से जॉन सीना को द मिज के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अगले दिन Raw में सीना ने रॉक का सामना किया और ये दोनों सुपरस्टार्स WrestleMania 28 में एक-दूसरे का सामना करने के लिए मान गए।

हालांकि, WrestleMania 28 के मैच कार्ड में WWE चैंपियनशिप और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप शामिल थे, इसके बावजूद द रॉक vs सीना के मैच को शो के मेन इवेंट में कराया गया। इसके बाद एक्शन से भरपूर मैच के बाद रॉक, सीना को रॉक बॉटम देते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications