5 मौके जब WWE WrestleMania के मेन इवेंट में नॉन-टाइटल मैच देखने को मिले थे

WrestleMania 28 में द रॉक vs जॉन सीना का जबरदस्त मैच देखने को मिला था
WrestleMania 28 में द रॉक vs जॉन सीना का जबरदस्त मैच देखने को मिला था

2- शॉन माइकल्स vs द अंडरटेकर (WWE WrestleMania 26)

द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स
द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स

WrestleMania 25 में द अंडरटेकर ने शायद WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मैच में शॉन माइकल्स को मात दी थी। इसके अगले साल शॉन ने एक बार फिर फिनोम को चैलेंज करने का फैसला किया और उनके खिलाफ WrestleMania में मैच पाने के लिए माइकल्स ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में दखल देकर डैडमैन को हराने में मदद की।

इसके बाद डैडमैन मैच लड़ने के लिए तैयार हो गए लेकिन शॉन के सामने उन्होंने शर्त रखी कि मैच हारने पर उन्हें रिटायर होना होगा और शॉन ने भी टेकर की बात मान ली। मैच में टेकर की स्ट्रीक और शॉन का करियर दांव पर होने की वजह से मैच को शो के मेन इवेंट में कराया गया और टेकर ने यह मैच जीतकर शॉन को रिटायर कर दिया था।

1- हल्क होगन & मिस्टर टी vs रोडी पाइपर & पॉल ऑर्नडॉर्फ (WWE WrestleMania 1)

WrestleMania 1
WrestleMania 1

विंस मैकमैहन ने पहले WrestleMania इवेंट के जरिए बड़ा जुआ खेला था और विंस ने ऐलान कर दिया था कि इस इवेंट के फ्लॉप होने की स्थिति में WWE का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। इसके बाद शो के मेन इवेंट में हल्क होगन & मिस्टर टी vs रोडी पाइपर & पॉल ऑर्नडॉर्फ का मैच देखने को मिला।

आपको बता दें, इस पहले WrestleMania इवेंट को इस टैग टीम मैच के इर्द-गिर्द ही बिल्ड किया गया था। इसके बाद मेन इवेंट में हुए इस मैच में हल्क होगन, पॉल ऑर्नडॉर्फ को पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now