#4 पूर्व NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन डकोटा काई
डकोटा काई एक ऐसी महिला रेसलर हैं जिन्होंने हील बनने के बाद से बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है। एक रेसलर के तौर पर इनके किरदार और काम में सिर्फ ग्रोथ ही देखने को मिली है। रेसलिंग में इन्होंने खुद का एवं न्यूजीलैंड का नाम रौशन किया है। इनकी टैग टीम पार्टनर अब NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली हैं तो ऐसे में डकोटा काई एक सिंगल्स सुपरस्टार बन जाएंगी।
इस स्थिति में इन्हें मेन रोस्टर में मौके मिलने चाहिए ताकि ये खुद को साबित कर सकें। रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर पहले ही मेन रोस्टर का हिस्सा हैं और डकोटा ने विमेंस Royal Rumble मैच में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई है। ऐसे में उन्हें मौका देना एक अच्छा कदम होगा पर क्या वो बियांका से लड़ाई करेंगी?
#3 पूर्व NXT चैंपियन एडम कोल
NXT में अपने काम से NXT चैंपियनशिप, NXT टैग टीम चैंपियनशिप, NXT नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को जीतने वाले एडम कोल मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं। इनके नाम NXT के लगभग सभी रिकॉर्ड हैं जिसमें 2018 का डस्टी रोडस टैग टीम क्लासिक जीतना शामिल है और ये दूसरे NXT ट्रिपल क्राउन चैंपियन भी रह चुके हैं।
अब चूँकि इनका ग्रुप अनडिस्प्यूटेड एरा टूट चुका है और NXT TakeOver: Stand & Deliver में ये अपने ग्रुप के मेंबर से लड़ाई करने वाले हैं तो ये देखना होगा कि ये मेन रोस्टर में अपनी उपस्थिति कब दर्ज कराते हैं। NXT में ऐसा कोई अवार्ड या ऐसी कोई चैंपियनशिप नहीं है जो इन्होंने अपने नाम ना की हो।