WWE ने हाल ही में बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किया था और इस वजह से Raw और SmackDown के रोस्टर में सुपरस्टार्स की कमी हो गई है। यही कारण है कि WWE रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड के शोज को फ्रेश शुरूआत देने के लिए कई NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू करा सकती है। पिछले कुछ हफ्तों में इस चीज के सबूत मिले हैं और आपको बता दें, कई NXT सुपरस्टार्स Raw & SmackDown में डार्क मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।ये भी पढ़ें: 5 लंबे वर्ल्ड टाइटल रन जो WWE सुपरस्टार Roman Reigns के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन जितने बेहतरीन नहीं थेयही नहीं, कुछ NXT सुपरस्टार्स WWE Main Event में कम्पीट करके तकनीकी रूप से अपना मेन रोस्टर डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि ये सुपरस्टार्स Raw और SmackDown में कब दस्तक देने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 NXT सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका जल्द ही मेन रोस्टर डेब्यू कराया जा सकता है।5- पूर्व WWE NXT UK विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्मToni Storm reportedly backstage at SmackDown https://t.co/0ZvqeMjBBU #Headlines #Rumors #WWE #ToniStorm pic.twitter.com/y6kwAW3igr— Diva Dirt (@divadirt) July 2, 2021काफी कम उम्र में ही टोनी स्टॉर्म को WWE में काफी सफलता मिली है और आपको बता दें, NXT UK विमेंस चैंपियनशिप जीतने के अलावा वह मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट की विजेता भी रह चुकी हैं। इस हफ्ते NXT में टोनी स्टॉर्म का मुकाबला सरै से होना है। संभव है कि यह टोनी स्टॉर्म का NXT में आखिरी मैच हो सकता है क्योंकि खबर है कि पिछले हफ्ते SmackDown में टोनी ने डार्क मैच लड़ा था।ये भी पढ़ें: 6 WWE स्टोरीलाइंस जो खासतौर पर Thunderdome के लिए तैयार किये गए थेटोनी स्टॉर्म को अभी भी NXT में काफी कुछ हासिल करना बाकी है इसलिए अगर वह जल्द ही मेन रोस्टर में डेब्यू करती हैं तो इस वजह से कई लोग सरप्राइज हो सकते हैं। हालांकि, टोनी स्टॉर्म को अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं और अगर वह मेन रोस्टर डेब्यू करती हैं तो उन्हें मोमेंटम मिलना शुरू हो सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!