Royal Rumble 2023: WWE का अगला इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 है। Royal Rumble 2023 के लिए इंतजार करना काफी मुश्किल हो चुका है लेकिन अभी इस इवेंट का आयोजन होने में काफी समय बाकी है। बता दें, अगले साल Royal Rumble इवेंट का आयोजन 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को होगा।
इस इवेंट में होने जा रहे मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच काफी खास होते हैं। बता दें, इस साल हुए Royal Rumble मैचों में NXT सुपरस्टार्स को कम्पीट करने का मौका नहीं मिला था और WWE को अगले साल यह गलती नहीं करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE NXT सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें साल 2023 में Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने का मौका जरूर मिलना चाहिए।
5- WWE NXT सुपरस्टार वॉन वैगनर को 2023 मेंस Royal Rumble मैच में मौका मिलना चाहिए
6 फुट 4 इंच लंबे वॉन वैगनर NXT के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। डेब्यू के बाद से ही उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सभी को काफी प्रभावित किया है। यही कारण है कि वॉन वैगनर को 2023 मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का मौका जरूर देना चाहिए।
अगर वॉन वैगनर 2023 मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनते हैं तो उनका इस मैच में मेन रोस्टर के बड़े सुपरस्टार्स से सामना होते हुए देखना काफी मजेदार पल होगा। बता दें, वॉन वैगनर साल 2020 में शेमस के खिलाफ SmackDown में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। वॉन वैगनर ने कैल ब्लूम के रूप में यह मैच लड़ा था और यह वैगनर यह मैच हार गए थे।
4- WWE NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर मौजूदा समय में NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। यही नहीं, ब्रॉन ब्रेकर इस ब्रांड में काफी समय से NXT चैंपियन बने हुए हैं। यही कारण है कि ब्रॉन ब्रेकर अगले साल होने जा रहे मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करना डिजर्व करते हैं।
बता दें, ब्रॉन ब्रेकर को NXT में लंबे समय से कोई भी सुपरस्टार पिनफॉल के जरिए हरा नहीं पाया है। यह चीज़ दर्शाती है कि ब्रॉन ब्रेकर का NXT में कितना दबदबा है। अगर ब्रॉन ब्रेकर को अगले साल मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का मौका मिलता है तो यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉन इस मैच में मेन रोस्टर सुपरस्टार्स पर अपना दबदबा बना पाते हैं या नहीं।
3- WWE NXT चैंपियन मैंडी रोज
WWE NXT में वापसी के बाद से ही मैंडी रोज का अलग रूप देखने को मिला है और वो मौजूदा समय में NXT की सबसे बड़ी विमेंस सुपरस्टार बन चुकी हैं। बता दें, मैंडी रोज 412 दिनों से NXT विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं और इस वक्त उनका टाइटल रन खत्म होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं।
अगर मैंडी रोज को अगले साल विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने का मौका मिलता है तो यह काफी लंबे समय बाद होगा जब वो मेन रोस्टर में नज़र आएंगी। यही कारण है कि मैंडी रोज का विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेना यादगार पल बन जाएगा। अधिकतर फैंस को भी मैंडी रोज का इस मैच में हिस्सा लेना काफी पसंद आएगा।
2 & 1: भारतीय WWE सुपरस्टार्स वीर महान & सांगा
भारतीय WWE Superstars वीर महान & सांगा ने इस वक्त इंडस शेर के रूप में टैग टीम डिवीजन में दबदबा बना रखा है। वीर महान & सांगा का अगले साल होने जा रहे मेंस Royal Rumble मैच में इस्तेमाल करना काफी शानदार साबित हो सकता है। वीर महान & सांगा काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और मौका मिलने पर ये दोनों सुपरस्टार्स Royal Rumble मैच में बवाल मचा सकते हैं।
ऐसा होने पर मेंस Royal Rumble मैच का रोमांच काफी बढ़ जाएगा और यह देखना रोचक होगा कि इसके बाद मैच में शामिल बाकी सुपरस्टार्स वीर महान & सांगा को काउंटर करने के लिए कौन सा कदम उठाते हैं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि वीर महान & सांगा मेंस Royal Rumble मैच में मौका मिलने पर कितने सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर पाते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।