WWE की 5 ऑन स्क्रीन जोड़ियां जो रियल लाइफ में भी कपल हैं

प्रोफेशनल रैसलरों का शेड्यूल काफी व्यस्त होता है। जिसकी वजह से उन्हें इंडस्ट्री के ही स्टार्स को डेट करना पड़ता है। रैसलरों को साल के ज्यादातर महीने शोज़ के लिए ट्रैवल करना पड़ता है। उनको अपनी फैमिली और दूसरे कामों के लिए टाइम नहीं मिलता। रैसलर्स की जिंदगी काफी मुश्किल होती है। हमने काफी बार देखा है कि जब रैसलर्स ऑन स्क्रीन एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं तो वो लोग एक दूसरे के काफी नजदीक आ जाते हैं और उनका रिलेशनशिप बन जाता है। कई बार ऐसा भी होता है जब रैसलर्स रियल लाइफ में पार्टनर होते हैं, लेकिन उन्होंने स्टोरीलाइन में बाद में साथ दिखाया जाता है। 5 जोड़ियों पर एक नजर, जो रियल और रील लाइफ में भी कपल रह चुके हैं: # कार्मैला और बिग कैस cl 1 कार्मैला पहली साल अक्टूबर 2014 में एंजो और कैस की ओर आई। ये NXT का काफी अच्छा एक्ट बन गया था। अभी कार्मैला NXT में ही अपनी इन रिंग क्वालिटियों पर काम कर रही है जबकि एंजो, कैस मेन रोस्टर में अपना हाथ आजमा रहे हैं। जुदाई काफी दर्द देने वाली होती है, कार्मैला और बिग कैस रियल लाइफ में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बिग कैस और कार्मैला ने NXT के दिनों से एक दूसरे को डेट करना शुरु किया था। अब भी दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं। हालांकि कार्मैला कह चुकी हैं कि वो एंजो, कैस के साथ आने और मेन रोस्टर में डैब्यू करने के लिए बेताब है। # द मिज और मरीस cl 2 द मिज और मरीस WWE में लगभग एक ही समय पर आए थे। मिज ने 2005-06 में स्मैकडाउन में डैब्यू किया था जबकि मरीस डीवाज़ में अपनी किस्मत आजमा रही थी। 2014 में शादी करने से पहले इन दोनों ने एक दूसरे को काफी समय के लिए डेट किया। मरीस रैसलमेनिया 32 के बाद WWE में लौटीं और अपने पति मिज को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जिताने में मदद की। इन दोनों की जोड़ी को काफी अच्छा सराहा गया। # नटाल्या और टायसन किड cl 3 टायसन किड और नटाल्या की कहानी थोड़ी फिल्मी है। ये दोनों 15 साल से एक दूसरे के साथ हैं। एक दूसर को 15 साल से डेट करने वाले इस कपल ने 2013 में शादी है। इन दोनों ने एक साथ WWE में डैब्यू किया था और वो भी डेविड हार्ट के साथ मिलकर। किड और नटाल्या की शादी को टोटल डीवाज के पहले सीजन में जगह मिली थी। # डैनियल ब्रायन और ब्री बैला cl 7 डैनियल ब्रायन और ब्री बैला तब नजदीक आईं, जब बैलाज़ और ब्रायन को स्टोरीलाइन में एक साथ लाया गया। तब से लेकर अब तक ये दोनों साथ हैं। करीब 3 साल बाद डेटिंग करने के बाद इन दोनों ने 2014 में शादी कर ली। 8 फरवरी, 2016 को डैनियल ब्रायन ने चोट की वजह से रैसलिंग से रिटायरमेंट ली। उसके थोड़े समय बाद ही ब्री ने भी रिटायरमेंट ले ली ताकि वो अपने परिवार के साथ समय बिता सके। इनकी शादी टोटल डीवाज़ में चर्चा में रही। ब्रायन और बैला ऑन स्क्रीन पहले साथ आए थे, लेकिन उसके बाद ये सच में रियल कपल बन गए। # ट्रिपल एच और स्टैफनी cl main ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने स्टोरी में 1999 में शादी की। इन दोनों ने बेबीफेस को काफी परेशान किया और ऑन स्क्रीन काफी अच्छी जोड़ी लगती थी। वो एक समय कंपनी के सबसे बड़े हील बन गए थे, इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया था। असली जिंदगी में दोनों ने 2003 में शादी की, इन दोनों के 3 बच्चे हैं। अभी ट्रिपल एच और स्टैफनी WWE के पावर कपल हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications