कार्मैला पहली साल अक्टूबर 2014 में एंजो और कैस की ओर आई। ये NXT का काफी अच्छा एक्ट बन गया था। अभी कार्मैला NXT में ही अपनी इन रिंग क्वालिटियों पर काम कर रही है जबकि एंजो, कैस मेन रोस्टर में अपना हाथ आजमा रहे हैं। जुदाई काफी दर्द देने वाली होती है, कार्मैला और बिग कैस रियल लाइफ में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बिग कैस और कार्मैला ने NXT के दिनों से एक दूसरे को डेट करना शुरु किया था। अब भी दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं। हालांकि कार्मैला कह चुकी हैं कि वो एंजो, कैस के साथ आने और मेन रोस्टर में डैब्यू करने के लिए बेताब है।
Edited by Staff Editor