टायसन किड और नटाल्या की कहानी थोड़ी फिल्मी है। ये दोनों 15 साल से एक दूसरे के साथ हैं। एक दूसर को 15 साल से डेट करने वाले इस कपल ने 2013 में शादी है। इन दोनों ने एक साथ WWE में डैब्यू किया था और वो भी डेविड हार्ट के साथ मिलकर। किड और नटाल्या की शादी को टोटल डीवाज के पहले सीजन में जगह मिली थी।
Edited by Staff Editor