डैनियल ब्रायन और ब्री बैला तब नजदीक आईं, जब बैलाज़ और ब्रायन को स्टोरीलाइन में एक साथ लाया गया। तब से लेकर अब तक ये दोनों साथ हैं। करीब 3 साल बाद डेटिंग करने के बाद इन दोनों ने 2014 में शादी कर ली। 8 फरवरी, 2016 को डैनियल ब्रायन ने चोट की वजह से रैसलिंग से रिटायरमेंट ली। उसके थोड़े समय बाद ही ब्री ने भी रिटायरमेंट ले ली ताकि वो अपने परिवार के साथ समय बिता सके। इनकी शादी टोटल डीवाज़ में चर्चा में रही। ब्रायन और बैला ऑन स्क्रीन पहले साथ आए थे, लेकिन उसके बाद ये सच में रियल कपल बन गए।
Edited by Staff Editor