मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए 5 WWE प्रतिद्वंदी

braun_strowman_bio-1496702369-800

अगर आपको यह बात नहीं पता है तो बता दें कि रियल मेड्रिड ने जुवेंटस को 4-1 से हराया है। और पिछले चार सालों में तीसरा UEFA चैंपियंस लीग टाइटल अपने नाम कर लिया है। यह टीम पिछले कुछ दशकों से लगातार अच्छा प्रदर्शन देने में सक्षम रही है। इसका एक बड़ा कारण पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। जिन्होंने इस टीम में अपने कदम रखे और डेविड बेकहम के बाद यह कमान संभाले हैं और फेस ऑफ द प्लैनेट बन गए हैं। इसीलिए हमने यह कल्पना करने की कोशिश की कि क्या होता जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौकोर रिंग में अपने कदम रखेंगे। हां यह बात सही है कि कई लोग रैसलिंग की दुनिया में सैलिब्रिटीज़ का आना पसंद नहीं करते हैं। मगर क्रिस्टियानो में वो बात है जो उन्हें इस काबिल बनाती है कि वो WWE स्टोरीलाइन में काम कर सकें। क्रिस्टियानो की स्टोरीलाइन के लिए रैसलमेनिया का इंतज़ार करना जरूरी नहीं है। यह तो किसी भी मनडे नाईट रॉ के एपिसोड में भी किया जा सकता है। तो आइए अब देखते हैं कि WWE में क्रिस्टियानो के लिए पांच सबसे सही प्रतिद्वंदी कौन हो सकते हैं।

#ब्रॉन स्ट्रोमैन

यह एक तगड़ा मैच साबित हो सकता है । इस मैच में मल्टीपल इंटरफेरेंस भी करवाया जा सकता है। इस मैच के लिए सोशल मीडिया को एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसमें इन दोनों के बीच लड़ाई की शुरुआत हो सकती है।

#जॉन सीना

john_cena_bio-b51ea9d0b6f475af953923ac7791391b-1-1496702430-800

यह मैच होगा रैसलिंग के एक बड़े स्टार और फुटबॉल के एक बड़े स्टार के बीच। यह मैच और भी शानदार हो जाएगा जब जॉन सीना हील बनकर क्रिस्टियानो के रहन सहन और उनके लुक्स का मजाक बना दें। इन दोनों के बीच थोड़ी मुक्केबाजी हो और वहीं से आप लोगों का ध्यान इस मैच की ओर ला सकते हो।

#ब्रॉक लैसनर

ronniebrock-1496702502-800

ब्रॉक लैसनर एक बड़ी मशीन हैं। और अंदर ही अंदर हिम यह बिल्कुल देखना चाहेंगे कि ब्रॉक लैसनर रोनाल्डो को F5 देकर वापस मैड्रिड में भेज दें। ऐसा करने से WWE की ओर काफी लोगों का ध्यान केंद्रित होगा। खासकर के जब क्रिस्टियानो चोटिल हो जाएं।

# क्रिस जैरिको

13_chrisjericho_milestone_02-1496702599-800

हील क्रिस जैरिको आज बिज़नेस में सबसे सही चीज़ हैं,लेकिन अब इस चीज को हुए लगभग दस साल हो गए हैं कि वो अच्छे हील बने हो। Y2J में एक ऐसी कला है जिससे वे खुद को रीइन्वेंट करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने लिस्ट ऑफ जैरिको बनाई जो कि रॉ में अब तक की सबसे अच्छी चीज है। अब जब क्रिस जैरिको ने इस बिज़नेस में लगभग सब कुछ हासिल कर लिया है तो क्यों न उनका मुकाबला एक स्पोर्ट्स लैजेंड के साथ करवाया जाए।

#बिग शो

ronnieshow-1496702690-800

अकेबोनो, फ्लॉयड मैवेदर और शैक ओ नील जैसे लोगों ने पहले ही WWE सुपरस्टार बिग शो के साथ मुकाबला किया हुआ है। तो क्यों एक बार बिग शो Vs रोनाल्डो भी करवाया जाए। यह मैच काफी सारी हेडलाइंस बटोरेगा। मगर हम इस बात की पूर्ति नही कर सकते हैं कि क्या बिग शो यह मैच लड़ेंगे भी या नही? अगर उन्हें एक और बार नीचा नहीं दिखाया गया तो शायद वो मान जाएं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now