5 WWE सुपरस्टार्स जिनसे रोमन रेंस का सामना अब तक नहीं हुआ है

Believe it or not, this is a match that hasn't happened yet

रोमन रेंस को WWE के फेस की तरह दिखाया जा रहा है। वह इस समय यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। इसके अलावा उनकी मर्चेंडाइज भी सबसे ज्यादा खरीदी जा रही है। यह साफ है कि वह आने वाले समय में कम्पनी के सबसे बड़े परफॉर्मर होंगे लेकिन अभी भी कुछ सुपरस्टार्स हैं जिनका सामना रेंस से नहीं हुआ है। आइए जानें रोमन रेंस के लिए 5 ड्रीम मुकाबलों के बारे में जो आने वाले कुछ महीनों में हो सकते हैं।

#5 जैफ हार्डी

रैसलमेनिया 33 में जैफ हार्डी ने अपने भाई मैट हार्डी के साथ मिलकर अपनी वापसी की थी। तबसे दोनों अलग अलग ब्रांड में काम कर रहे हैं। पिछले साल उन्हें चोट लगी थी और शायद इस कारण उन्हें कभी रोमन रेंस का सामना करने का मौका नहीं मिला। यह शर्म की बात है क्योंकि कुछ समय पहले हार्डी ने रोमन रेंस को अपने ड्रीम विरोधी में से एक भी बताया था।

#4 बॉबी रूड

Heel Bobby Roode could be a pretty fantastic opponent for Roman Reigns

बॉबी रूड इस बिजनेस के सबसे अच्छे हील रैसलर्स में से एक हैं। NXT में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के साथ चली इनकी दुश्मनी फैंस को आज तक याद है। एक हील रूड और फेस रेंस का मुकाबला काफी जबरदस्त हो सकता है। बॉबी मेन रोस्टर में आने के बाद से ही फेस रैसलर बने हुए हैं। उनके पास एक अच्छा थीम सॉन्ग हैं जिसे फैंस हमेशा गाते हैं। शायद इस कारण कभी भी रेंस और रूड का सामना नहीं हुआ।

#3 गोल्डबर्ग

This is a big ticket match that's yet to happen

दोनों रैसलर्स के बीच काफी समान बातें हैं। रोमन रेंस और बिल गोल्डबर्ग के मुकाबले स्पीयर के साथ खत्म होते हैं। दोनों रैसलर्स का बैकग्राउंड फुटबॉल से है। WWE को जल्द ही इन दोनों के बीच मुकाबला करवाना चाहिए।

#2 कर्ट एंगल

This is a dream match that we could certainly see, down the line!

रोमन रेंस और कर्ट एंगल रिंग में कई बार एक साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, यह सब स्क्रिप्टेड सेगमेंट थे जिनमें रेंस एक परफॉर्मर और एंगल एक ऑन-स्क्रीन जनरल मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। रोमन ने भी रिंग के अंदर कई बड़े रैेसलर्स का सामना भी किया है। उन्होंने ट्रिपल एच से लेकर द अंडरटेकर जैसे लेजेंड्स का सामना करके उन्हें हराया भी है। इस मुकाबले के लिए एंगल को अपना हील टर्न करना पड़ सकता है क्योंकि इस समय रेंस फेस ही रहेंगे।

#1 एंड्राडे 'सीएन' अल्मास

This is a feud that I really want to see

एंड्राडे 'सीएन' अल्मास स्मैकडाउन लाइव के एक बड़े स्टार बनते जा रहे हैं। इनके पास जेलिना वेगा के तौर पर एक अच्छी मैनेजर भी है। अल्मास रोमन रेंस के लिए एक अच्छे विरोधी साबित हो सकते हैं क्योंकि वह इस समय WWE के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं। इन दोनों रैसलर्स ने कभी भी एक दूसरे का सामना नहीं किया है क्योंकि ये दोनों अलग-अलग ब्रांड में काम कर रहे हैं। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications