पिछले 1 दशक या उससे ज्यादा समय से WWE अपने कैलेंडर में ज्यादा से ज्यादा पे-पर-व्यू गिमिक जोड़ता आ रहा है जिसे हम 'थीम' शो भी कह सकते हैं। उनमें से कुछ ने काफी शानदार काम किया है और कई सालों से कुछ फिनोमिनल मैच देखने को मिले हैं लेकिन कुछ बिल्कुल प्वाइंटलेस भी रहे हैं और उनके मौजूद होने का कोई कारण नहीं दिखता है। तो जैसा कि सबको पता है कि कंपनी पिछली चीजों को लाने में बिल्कुल नहीं डरती है तो हमने सोचा कि यह एक बढ़िया आइडिया हो सकता है कि हम जिन इवेंट्स को वापिस शेड्यूल में देखना चाहते हैं उस पर कुछ विचार रखें। तो आइए आपको दिखाते हैं कि किन 5 WWE पे-पर-व्यू की वापसी होनी चाहिए।
ब्रेकिंग प्वाइंट
ब्रेकिंग प्वाइंट एक ऐसा शो था जो कि 2009 के अंत के दौरान हुआ था और जैसा कि उस शो में कुछ फन मैच थे ऐसा लगा कि यह एक अधूरा शो था। WWE ने उस विचार को लागू करने का आइडिया लगाया जिसके तहत आप केवल सबमिशन द्वारा ही मैच को फिनिश कर सकते हैं लेकिन उन नियमों को केवल कुछ बिगेस्ट शोडाउंस पर ही लागू किया गया। तो यदि इसकी वापसी होती है तो हम प्रत्येक मैच में सबमिशन देखना चाहेंगे।
वॉरगेम्स
वॉरगेम्स एक ऐसा विचार था जिसे जब लागू किया गया था तो यह कुछ मेंटल प्रतीत हो रहा था। लेकिन जब इसे शुरू किया गया तो यह हमारी सोच से ज्यादा पागलपन से भरा था। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि NXT ने नवंबर 2017 में वॉरगेम्स की वापसी कराई थी और ज्यादातर पार्ट में इसने सक्सेस हासिल की थी। इसने हमें दिखाया कि यदि इसे सफल होने का मौका दिया जाए तो यह मैच क्या कर सकता है क्योंकि डेवलेपमेंटल में मौजूद रैसलर्स एक जानदार शो दे सकते हैं।
नाइट ऑफ चैंपियन्स
लगभग एक दशक पहले नाइट ऑफ चैंपियन्स एक ऑफिशियल पे-पर-व्यू के रूप में आया था और शुरूआत में इसने अच्छा कार्य किया था। हर एक चैंपियनशिप को लाइन पर रखने का आइडिया वाकई में काफी बढ़िया था और इसने शो को पूरी तरह से यूनीक बना दिया था। फिर बाद में उन्होंने केवल WCW फैंस को मनाने के लिए नाम बदलकर क्लैश ऑफ चैंपियन्स कर दिया और साल के अन्य PPV में हर सिंगल टाइटल को डिफेंड कर लिया गया। ऐसा लगा कि वे नाइट ऑफ चैंपियन्स को दबा रहे हैं।
किंग ऑफ द रिंग्स
काफी सारे लोग सालों से किंग ऑफ द रिंग की संभावित वापसी पर चर्चा कर रहे हैं और जब इसकी वापसी हुई तो प्रारंभिक विचार से इसे कंपेयर करने जैसा इसमें कुछ था ही नहीं। किंग ऑफ द रिंग ने मिड कार्डर को WWE के ऊपरी विभाग में बूस्ट करने के लिए शानदार प्लेटफार्म का काम किया और सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि यह एक यूनीक कॉन्सेप्ट था। जाहिर तौर पर यह परफेक्ट नहीं है और कभी-कभी आपको किंग गिमिक को पूरी तरह से लेने की जरूरत भी नहीं होती है लेकिन जो लाभ मिल रहा है उसकी तुलना में यह छोटे मुद्दे हैं।
ब्रैगिंग राइट्स
देखिए, हम समझते हैं कि आप में से ज्यादातर लोग वर्तमान सर्वाइवर सीरीज़ ट्रेंड का लुत्फ उठा रहे हैं लेकिन आपको पता होना चाहिए कि ब्रैगिंग राइट्स ने यह बेहतर तरीके से किया था। यदि वो रॉ बनाम स्मैकडाउन लाइव स्टोरीलाइन चाहते हैं तो उन्हें यह निश्चित तौर पर उसी कार्ड पर लाना चाहिए और सर्वाइवर सीरीज़ जिस तरह का ऐतिहासिक शो है उसे इसी तरह चलते रहना चाहिए। SS को स्पेशल फील करने के लिए रेड बनाम ब्लू टैगलाइन की जरूरत नहीं है क्योंकि यह काफी लंबे समय से चला आ रहा है। WWE के पास इसे चलाने के लिए उपयुक्त पर्सनल फ्यूड हैं। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक- नीरज पाण्डेय