नाइट ऑफ चैंपियन्स
लगभग एक दशक पहले नाइट ऑफ चैंपियन्स एक ऑफिशियल पे-पर-व्यू के रूप में आया था और शुरूआत में इसने अच्छा कार्य किया था। हर एक चैंपियनशिप को लाइन पर रखने का आइडिया वाकई में काफी बढ़िया था और इसने शो को पूरी तरह से यूनीक बना दिया था। फिर बाद में उन्होंने केवल WCW फैंस को मनाने के लिए नाम बदलकर क्लैश ऑफ चैंपियन्स कर दिया और साल के अन्य PPV में हर सिंगल टाइटल को डिफेंड कर लिया गया। ऐसा लगा कि वे नाइट ऑफ चैंपियन्स को दबा रहे हैं।
Edited by Staff Editor