WWE के प्रोग्राम में पीपीवी का अहम हिस्सा होता है। पूरे साल में लगभग हर महीने हमें WWE के पे-पर-व्यू इवेंट देखने को मिलते हैं। साल 2018 में WWE में पूरे साल कुल 13 पीपीवी देखने को मिलेंगे। इन पीपीवी पर फैंस को बड़े मैच, सरप्राइज एंट्री, नई स्टोरीलाइन और बहुत सारी चीजें देखने को मिलती है। हालांकि WWE के प्रोग्राम में कुछ पीपीवी ऐसे हैं जो काफी बोरिंग हो चुके हैं और उन्हें या तो बंद करने की जरूरत हैं या फिर उनमें बड़ा बदलाव करने की जरूरत है।आज हम बात करने जा रहे हैं उन 5 पीपीवी के बारे में जिन्हें WWE को जरूर बंद कर देने चाहिए।
TLC (टीएलसी)
टेबल, लैडर और चेयर्स पीपीवी की जो शर्त है उसमें यह पीपीवी शानदार हो सकता है फिर चाहे वह टैग टीम मुकाबला हो या फिर सिंग्लस मुकाबला। रैसलमेविया 17 में जॉन सीना और एज इसका सबसे अच्छा उदाहरण है जब इसकी शर्तों को सही तरीके से यूज किया गया। लेकिन यह दुर्भाग्य है कि इस पीपीवी पर गीमिक को बहुत ही साधारण रखा गया जिसकी कोई जरूरत नहीं थी। इसके अलावा पीपीवी के मैच कार्ड पर काफी कम हाई-प्रोफाइल मुकाबले देखने को मिले। ऐसे में इस पीपीवी की WWE के प्रोग्राम पर कोई जगह नहीं बनती है।
क्लैश ऑफ चैंपियंस
अगर बात करें क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी को तो यह पीपीवी उतना रोमांचक नहीं हुआ जैसा इस पीपीवी का नाम है और ना ही इस पीपीवी पर उस स्तर का क्लैश देखने को मिला। सबसे खराब बात यह है कि कुछ समय तक इस पीपीवी को रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी रखने के बाद स्मैकडाउन में शिफ्ट कर दिया गया। इसके अलावा पीपीवी पर कोई भी बड़े मुकाबले बुक नहीं किए जाते है। ऐसे में इस पीपीवी को कराने का कोई तुक नहीं बनता है।
बैकलैश
रैसलमेनिया पीपीवी के बाद होने वाला अगला पीपीवी बैकलैश पीपीवी है, लेकिन इस साल इन दोनों पीपीवी के बीच हमें ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल देखने को मिला। ऐसे में WWE को इस पीपीवी के बिल्डअप के लिए बिल्कुल समय नहीं मिला। इसके अलावा इस साल हुए बैकलैश पीपीवी को देखने के बाद फैंस भी यही चाह रहे होंगे की इस पीपीवी को WWE को क्यों करवा रहा है। हमारे ख्याल से WWE को इस पीपीवी को बंद कर समय की बचत कर आगे आने वाले पीपीवी के बिल्डअप करना चाहिए।
फास्टलेन
हम इससे पहले भी इस पीपीवी के बारे में बात कर चुके हैं। अब समय आ गया है कि WWE को फास्टेलन पीपीवी बंद कर देना चाहिए। रॉयल रंबल और रैसलेमनिया के बीच बचने वाले दो महीने में इस पीपीवी का आयोजन होता है। ईमानदारी से कहें तो इस पीपीवी को कराकर WWE समय व्यर्थ कर रहा है। फैंस रॉयल रंबल के बाद रैसलमेनिया का इंतजार करते हैं और ऐसे में फास्टलेन पर कमजोर बुकिंग और छोटे मैच देखने के बाद फैंस के मन में रैसलमेनिया पीपीवी को लेकर संदेह होने लगता है।
एक्सट्रीम रूल्स
जैसा की इस पीपीवी का नाम एकस्ट्रीम रूल्स हैं लेकिन इस पीपीवी पर इसके नाम के अनुरूप कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह पीपीवी बैकलैश का दूसरा पार्ट है, जहां पर कमजोर बुकिंग और पुराने मुकाबलों को खत्म करने के लिए किया जा रहा है। कुछ साल पहले हमने इस पीपीवी पर जॉन सीना और रूसेव का मुकाबला देखा था लेकिन उसके बाद इस पीपीवी पर ऐसा कुछ नया देखने को नहीं मिला। हमारे ख्याल से WWE इस पीपीवी को खत्म कर दूसरे पीपीवी को समय देकर उन्हें और बेहतर कर सकता है। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव