दुनिया में कोई भी चीज हमेशा के लिए नही टिकती और WWE में भी यह बात लागू होती है क्योंकि इस रेसलिंग कंपनी में अकसर ही जोड़ियां बनती और टूटती रहती है। इस वक्त WWE RAW में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने लंबे वक्त से टीम बना रखा है लेकिन ये टीमें कभी भी अलग हो सकती है। इन टीमों के अलग होने से कई नए फ्यूड्स देखने को मिल सकते हैं और साथ ही, इन टीमों में शामिल सुपरस्टार्स के झड़प की वजह से WWE में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: साल 2020 में WWE में दिए गए 5 सबसे बेहतरीन प्रोमोज- रोमन रेंस के प्रोमो के आगे टिक नही सका टॉप सुपरस्टारWWE के दूसरे ब्रांड SmackDown पर भी यह बात लागू होती है, हालांकि, वर्तमान समय में ब्लू ब्रांड में टीमों के बीच ज्यादा दरार देखने को नही मिले हैं। इस आर्टिकल में हम RAW और SmackDown के 5 ऐसे टीमों का जिक्र करने वाले है जो कि जल्द ही अलग हो सकते हैं।5- क्या शेमस WWE RAW में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जाएंगे?It’s a Celtic V Rangers #OldFirm Sunday with @DMcIntyreWWE... Brogue V Claymore @EASPORTSFIFA hands across the Giant’s Causeway special... there can be only one. 👊🏻 pic.twitter.com/Oiq9odTict— Sheamus (@WWESheamus) December 13, 2020शेमस और ड्रू मैकइंटायर लंबे वक्त से WWE RAW में दोस्त बने हुए हैं और आपको बता दें, विंस मैकमैहन ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अतीत को देखते हुए इन्हें ऑन-स्क्रीन साथ लाने का फैसला किया था। इन दोनों सुपरस्टार्स को साथ देखना काफी अच्छा लग रहा है लेकिन इस बात से इनकार नही किया जा सकता कि जल्द ही शेमस, ड्रू मैकइंटायर को धोखा दे सकते हैं। वैसे भी, कुछ समय पहले RAW के एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स की झड़प देखने को मिली थी, हालांकि, इसके बाद भी ये दोनों सुपरस्टार्स दोस्त बने रहे।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुए 5 सबसे लोकप्रिय इंटरजेंडर मैच जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीसंभावना यह है कि RAW के लैजेंड स्पेशल एपिसोड के दौरान सेल्टिक वॉरियर, द स्कॉटिश साइकोपैथ के खिलाफ जा कर हील टर्न ले सकते हैं और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE चैंपियनशिप फ्यूड की शुरुआत हो सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं