5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Raw और SmackDown में बदलाव करना चाहिए

WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Raw और SmackDown में बदलाव करना चाहिए
WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Raw और SmackDown में बदलाव करना चाहिए

#4 मुस्तफा अली SmackDown में आते हैं जबकि किंग कॉर्बिन Raw का हिस्सा बनते हैं

Ad
Ad

अली और कॉर्बिन दोनों ही अपने हील किरदार के साथ ही ये बदलाव करें तो अच्छा रहेगा। अली जबसे Raw में गए हैं तबसे उन्हें कोई खास लाभ होता हुआ नहीं दिख रहा है। ऐसे में वो SmackDown में अपने हैकर वाले किरदार को कर सकते हैं और अगर इसमें सैमी जेन उनके साथ आ जाएं तो ये एक नयी टैग टीम होगी जो ब्रैंड को मिल जाएगी।

कॉर्बिन एक हील के तौर पर बेहद अच्छा काम करते हैं और उन्हें वही करने देना चाहिए। वो जब पिछली बार Raw का हिस्सा थे तो उस समय वो एक कांस्टेबल के तौर पर काम कर रहे थे। उसकी वजह से रेटिंग्स पर भी असर पड़ा था लेकिन अगर ये सिर्फ एक रेसलर के तौर पर काम करेंगे तो ये ज्यादा अच्छा रहेगा।

#3 हम्बर्टो कारिलो SmackDown जबकि नटालिया Raw का हिस्सा बनती हैं

Ad

नटालिया के पास वर्षों का अनुभव है और वो अपने काम से किसी को भी आगे ले जा सकती हैं। टमीना स्नूका इसका एक उदहारण हैं लेकिन अब वो वक्त है जब नटालिया को अपने अनुभव से अन्य रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। नटालिया अगर Raw में जाती हैं तो वो ईवा मरी की मदद कर सकती हैं।

हम्बर्टो कारिलो एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने एक अच्छी वापसी की है लेकिन वो Raw रोस्टर में कहीं खो सकते हैं इसलिए उन्हें SmackDown में आना चाहिए। मिस्टीरियो परिवार के साथ या फिर अपोलो क्रूज के खिलाफ वो एक अच्छा काम कर सकेंगे जो उनके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications