#2 कार्मेला Raw का हिस्सा बनती हैं जबकि निकी क्रॉस को SmackDown का हिस्सा बनाया जाता है
कार्मेला ने अपने नए किरदार के बावजूद कोई खास सफलता नहीं पाई है। वो एक ऐसी महिला रेसलर हैं जिन्होंने किसी को पहले या अब इम्प्रेस नहीं किया है। ऐसे में अगर वो Raw में जाती हैं तो वो एक नयी शुरुआत कर सकती हैं। ईवा मरी और उनका किरदार लगभग एक जैसा है तो ये उनके साथ काम कर सकती हैं।
निकी क्रॉस को बेहद कम इस्तेमाल किया गया है। SmackDown में आने से वो ब्लिस और फीन्ड वाली कहानी से दूर हो जाएंगी और उनके पास खुद के लिए काफी मौके होंगे। एक बेबीफेस के तौर पर वो ब्रैंड की विमेंस डिवीजन को फायदा पहुंचाएंगी क्योंकि इस डिवीजन में हील तो हैं लेकिन बेबीफेस बेहद कम हैं।
#1 कीथ ली और केविन ओवेंस को अपने ब्रैंड बदलने चाहिए
केविन ओवेंस ने अबतक WWE में टैग टीम टाइटल को अपने नाम नहीं किया है लेकिन अगर 2020 से 21 तक का इनका सफर देखें तो इन्होने सैमी जेन, अपोलो क्रूज एवं एलिस्टर ब्लैक से लड़ाई की हुई है। ये रोमन रेंस के खिलाफ अपने मैच में भी हार प्राप्त कर चुके हैं। Raw में जब ये बॉबी लैश्ले को चैलेंज करेंगे तो वो एक नया अनुभव होगा जो इनके लिए अच्छा होगा।
कीथ ली एक ऐसे रेसलर हैं जो कभी भी किसी भी हील के खिलाफ काम कर सकते हैं। SmackDown में ये पहले अपोलो क्रूज से लड़ सकते हैं और फिर रोमन रेंस को उनके टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। ये एक यादगार अनुभव होगा जिसे फैंस बेहद पसंद करेंगे और चूँकि इससे रेटिंग्स भी आएंगी तो इसे कंपनी भी पसंद करेगी।