WWE WrestleMania BackLash के बाद रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिला। Raw के इस एपिसोड को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन यह एपिसोड फैंस के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और आपको बता दें, कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर इस साधारण एपिसोड के लिए WWE की आलोचना भी की। हालांकि, यह एपिसोड उतना खास नहीं था लेकिन इस एपिसोड के दौरान कुछ अच्छे पल जरूर देखने तो मिले थे।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनकी SummerSlam 2021 में वापसी कराई जा सकती हैवहीं, इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को मिली हार ने जरूर सभी को चौंका कर रख दिया होगा। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले ने ओपन चैलेंज दिया था और इस ओपन चैलेंज से ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को दूर रखा गया था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस WWE Raw के एपिसोड से निकलकर सामने आई।5- डेमियन प्रीस्ट ने WWE Raw में द मिज और जॉन मॉरिसन के साथ फ्यूड खत्म करने की घोषणा की👀@ your favorite lumberjack out here!#WWERaw pic.twitter.com/BscDpSTyLr— WWE (@WWE) May 18, 2021WrestleMania BackLash में द मिज को हराने के बाद डेमियन प्रीस्ट ने इस हफ्ते Raw में एक और लम्बरजैक मैच में कम्पीट किया। हालांकि, इस मैच में डेमियन प्रीस्ट के प्रतिदंद्वी द मिज के दोस्त जॉन मॉरिसन थे और इस मैच में प्रीस्ट, जॉन मॉरिसन को हराने में कामयाब रहे।ये भी पढ़ें: WWE Raw में आने के बाद एलिस्टर ब्लैक के लिए 5 बेहतरीन फ्यूड्स जो देखने को मिल सकते हैंयह मैच जीतने के बाद प्रीस्ट ने इंटरव्यू में बताया कि वह द मिज और जॉन मॉरिसन के साथ फ्यूड खत्म कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह बॉबी लैश्ले को हराकर नए WWE चैंपियन बनेंगे। हालांकि, यह देखना होगा कि WWE उन्हें बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका देती है या फिर प्रीस्ट का फ्यूड किसी और सुपरस्टार के साथ शुरू होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं