इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) का एपिसोड समाप्त हो चुका है, हालांकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड का एपिसोड कुछ खास नहीं था। इस चीज को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर शिकायत भी की थी। आपको बता दें, विमेंस टैग टीम चैंपियन नटालिया इस हफ्ते Raw में अपने मैच के दौरान चोटिल हो गई थी और हम उम्मीद करेंगे कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर न हो। इसके अलावा NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने कीथ ली (Keith Lee) को हराकर मेन रोस्टर में पहली जीत दर्ज की।वहीं, एक भारतीय सुपरस्टार भी इस हफ्ते Raw में अपना पहला मैच लड़ता हुआ दिखाई दिया। WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले इस हफ्ते Raw में गोल्डबर्ग के चैलेंज का जवाब देने वाले थे लेकिन शैल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर की वजह से वो ऐसा कर नहीं पाए। इसके अलावा इस शो के दौरान SummerSlam 2021 के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच की घोषणा हुई। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते Raw के एपिसोड से सामने आई 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- डेमियन प्रीस्ट WWE Raw में यूएस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बनें😲😲😲#WWERaw pic.twitter.com/yvVHlyyfPj— WWE (@WWE) July 27, 2021इस हफ्ते Raw में डेमियन प्रीस्ट को शेमस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और अंत में, डेमियन प्रीस्ट, शेमस को हराकर यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहें।And here we go!@ArcherofInfamy looks to topple @WWESheamus in a #USTitle Contender's Match on #WWERaw! pic.twitter.com/QPXkYljxwN— WWE (@WWE) July 27, 2021आपको बता दें, प्रीस्ट की लंबे समय से शेमस पर नजर थी और इस फ्यूड के दौरान प्रीस्ट के पास अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बनने का मौका होगा। इससे पहले हम्बर्टो कारिलो ने शेमस के खिलाफ नंबर वन कंटेंडर मैच लड़कर यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बनाने की कोशिश की थी।हालांकि, वह इस मैच में शेमस से हारकर यूएस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो गए थे। देखा जाए तो डेमियन प्रीस्ट, हम्बर्टो कारिलो के मुकाबले काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और यह बात तो पक्की है कि इस फ्यूड के दौरान वह शेमस को कड़ी टक्कर देने वाले हैं।