Money in the Bank 2021 के बाद WWE रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिला। WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए कई बड़े सरप्राइज प्लान कर रखे थे। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) का मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिला। इसके अलावा कीथ ली (Keith Lee) और गोल्डबर्ग (Goldberg) की भी लंबे समय बाद WWE में वापसी देखने को मिली।हालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान बैकी लिंच की वापसी न होने की वजह से फैंस को जरूर निराशा हुई थी और आपको बता दें, शो के दौरान फैंस ने बैकी लिंच के चैंट्स भी लगाए थे। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान रेड ब्रांड को नया चैंपियन भी मिला। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते WWE Raw से जुड़ी 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- हम्बर्टो कारिलो Raw में यूएस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हुएWhen you get fed up with your dentist.#WWERaw pic.twitter.com/MimlUYzJKU— WWE (@WWE) July 20, 2021इस हफ्ते Raw में हम्बर्टो कारिलो का एक बार फिर शेमस से मुकाबला हुआ और आपको बता दें, यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में बने रहने के लिए कारिलो को इस मैच में शेमस को हर हाल में हराना था। हालांकि, इस मैच में कारिलो ने शेमस को कड़ी टक्कर जरूर दी लेकिन अंत में इस मैच में शेमस की जीत हुई। वहीं, हम्बर्टो कारिलो यह मैच हारने की वजह से यूएस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुके हैं।𝑴𝒂𝒌𝒊𝒏' 𝒎𝒂𝒕𝒄𝒉𝒆𝒔, 𝒘𝒊𝒏𝒏𝒊𝒏' 𝒕𝒊𝒕𝒍𝒆𝒔 𝒂𝒏𝒅𝑭𝒊𝒈𝒉𝒕𝒊𝒏' 𝑹𝒐𝒖𝒏𝒅 𝒕𝒉𝒆 𝑾𝒐𝒓𝒍𝒅! pic.twitter.com/QPdQ07mJ3w— WWE (@WWE) July 20, 2021गौर करने वाली बात यह है कि डेमियन प्रीस्ट इस मैच को बड़े ध्यान से देख रहे थे और Raw के एक एपिसोड के दौरान उनका शेमस से आमना-सामना भी हुआ था। ये सारी चीजें इस बात का संकेत हो सकती है कि डेमियन प्रीस्ट, शेमस के अगले प्रतिद्वंदी होने वाले हैं और अगर ऐसा है तो प्रीस्ट, शेमस के लिए एक बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!