5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw से सामने आई 

WWE Raw
WWE Raw

Money in the Bank 2021 के बाद WWE रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिला। WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए कई बड़े सरप्राइज प्लान कर रखे थे। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) का मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिला। इसके अलावा कीथ ली (Keith Lee) और गोल्डबर्ग (Goldberg) की भी लंबे समय बाद WWE में वापसी देखने को मिली।

हालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान बैकी लिंच की वापसी न होने की वजह से फैंस को जरूर निराशा हुई थी और आपको बता दें, शो के दौरान फैंस ने बैकी लिंच के चैंट्स भी लगाए थे। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान रेड ब्रांड को नया चैंपियन भी मिला। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते WWE Raw से जुड़ी 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।

5- हम्बर्टो कारिलो Raw में यूएस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हुए

इस हफ्ते Raw में हम्बर्टो कारिलो का एक बार फिर शेमस से मुकाबला हुआ और आपको बता दें, यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में बने रहने के लिए कारिलो को इस मैच में शेमस को हर हाल में हराना था। हालांकि, इस मैच में कारिलो ने शेमस को कड़ी टक्कर जरूर दी लेकिन अंत में इस मैच में शेमस की जीत हुई। वहीं, हम्बर्टो कारिलो यह मैच हारने की वजह से यूएस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुके हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि डेमियन प्रीस्ट इस मैच को बड़े ध्यान से देख रहे थे और Raw के एक एपिसोड के दौरान उनका शेमस से आमना-सामना भी हुआ था। ये सारी चीजें इस बात का संकेत हो सकती है कि डेमियन प्रीस्ट, शेमस के अगले प्रतिद्वंदी होने वाले हैं और अगर ऐसा है तो प्रीस्ट, शेमस के लिए एक बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- निकी एश नई Raw विमेंस चैंपियन बनी

शार्लेट फ्लेयर MITB पीपीवी में नई Raw विमेंस चैंपियन बनी थी और इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में शार्लेट, पूर्व चैंपियन रिया रिप्ली को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रही थी। हालांकि, इस मैच के बाद रिया ने शार्लेट पर जबरदस्त हमला कर दिया था और इसका फायदा निकी एश को मिला।

इसके बाद निकी एश ने मौके का फायदा उठाते हुए रिंग में आकर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर लिया और टॉप रोप से शार्लेट पर अपना मूव लगाने के बाद निकी पिन करते हुए नई चैंपियन बन गई। इस हफ्ते के शो में किसी ने भी निकी के Raw विमेंस चैंपियन बनने की उम्मीद नहीं की थी और फैंस के लिए यह बड़ा सरप्राइज था।

3- Raw में कीथ ली और गोल्डबर्ग की वापसी हुई

इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने ओपन चैलेंज दिया जिसका जवाब कीथ ली ने दिया। हालांकि, कीथ ली ने इस मैच में लैश्ले को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में लैश्ले विजयी रहे। इसके बाद लैश्ले अपनी जीत का जश्न मना ही रहे थे कि गोल्डबर्ग ने वापसी करते हुए खुद को लैश्ले का अगला प्रतिद्वंदी बताया।

इसी के साथ यह चीज पक्की हो चुकी है कि SummerSlam 2021 में बॉबी लैश्ले, गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। वहीं, यह देखना रोचक होगा कि कंपनी किस सुपरस्टार को कीथ ली का अगला प्रतिद्वंदी बनाती है।

2- NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने Raw के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया

इस हफ्ते Raw में NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए सभी को हैरान कर दिया। डेब्यू के बाद क्रॉस, जैफ हार्डी का सामना करते हुए नजर आए। हालांकि, यह काफी शानदार मैच रहा लेकिन जैफ ने चीटिंग के जरिए क्रॉस को हराते हुए सभी को हैरान कर दिया।

आपको बता दें, NXT में कोई भी सुपरस्टार क्रॉस को हरा नहीं पाया था इसलिए किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी कि क्रॉस के मेन रोस्टर रन की शुरूआत हार से होगी। यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में क्रॉस को किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।

1- जॉन सीना ने Raw में बड़ी घोषणा की

MITB पीपीवी के जरिए लंबे समय बाद WWE में वापसी करने वाले जॉन सीना ने इस हफ्ते Raw की शुरूआत की। इस सैगमेंट के दौरान जॉन सीना ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की काफी बेइज्जती की और इसके साथ ही उन्होंने SummerSlam 2021 के लिए रोमन को चैलेंज कर दिया।

आपको बता दें, सीना इस हफ्ते SmackDown में भी नजर आने वाले हैं और यह देखना रोचक होगा कि इस शो के दौरान ट्राइबल चीफ, सीना के चैलेंज का किस प्रकार जवाब देने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now