WWE के इस हफ्ते के रॉ (Raw) एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस ने अपनी साथी लिली के माध्यम से एक संदेश देने का प्रयास किया जिसके आधार पर लिली किसी रेसलर पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं। इससे दो सवाल खड़े होते हैं, एक तो ये कि क्या इसका अर्थ है कि वो सुपरस्टार किसी मुश्किल में है।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएवहीं दूसरी बात ये है कि क्या वो उस सुपरस्टार को मैनेज करना चाहती हैं। यदि ऐसा है तो वो कौन सा (या सी) रेसलर हो सकती हैं जिन्हें एलेक्सा ब्लिस और लिली मैनेज करना चाह रही हैं। इस आर्टिकल में हम उन पाँच नामों पर एक नजर ड़ालने वाले हैं जिनपर एलेक्सा ब्लिस और लिली का ध्यान हो सकता है।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए#5 क्या WWE Raw विमेंस चैंपियन पर है इनकी नजर?It’s True NOBODY & I LIKES @MsCharlotteWWE 👎🏽— Alejandro (@Alejand94859107) May 4, 2021एलेक्सा ब्लिस Royal Rumble मैच में से सबसे कम समय में मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन के हाथों ही बाहर की गई थीं। इसका अर्थ ये भी हो सकता है कि एलेक्सा अपने तरीके से चैंपियन पर निशाना साधना चाहती हों। वैसे ये सच है या नहीं ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इसमें दोराय नहीं कि ये एक संभावना है।रिया और असुका अबतक चैंपियनशिप मैच के लिए नहीं लड़ी हैं और इनका मुकाबला WrestleMania Backlash में होगा। इस मैच को एक ट्रिपल थ्रेट मैच बना दिया गया है जिसमें शार्लेट फ्लेयर भी शामिल होंगी। ऐसे में क्या इस मैच के दौरान एलेक्सा ब्लिस आकर अपने मंसूबे साफ कर देंगी? क्या ये सही होगा क्योंकि एलेक्सा और रिया के बीच एक मैच SummerSlam के योग्य है?ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE SmackDown से दूर हुए डेनियल ब्रायन अपने काम को कर सकते हैंTriple Threat Charlotte is now meme— TheLegitDeadly (@TheLegitDeadly) May 4, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।