रॉ के इतिहास में सबसे लंबा मैच
पेपर में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, इलायास, फिन बैलर, द मिज़ और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच 106 मिनट तक गौंटलेट मैच चला था। परफॉर्मेंस के तौर पर ये मैच काफी शानदार रहा है। रॉ के एपिसोड में 19 फरवरी को हुआ ये मैच रिकॉर्ड बुक में ऑफिशियली दर्ज हो सकता है। क्योंकि ये एक निरंतक मैच था, जोकि 6 मैच के रूप में शामिल था। वहीं अगर इसे नए रिकॉर्ड के रूप में दर्ज नहीं किया गया तो भी ये रॉ के इतिहास का सबसे लंबे सैगमेंट के रूप में गिना जाएगा।
Edited by Staff Editor