सैथ रॉलिंस ने तोड़ा रोमन रेंस का पिनफॉल रिकॉर्ड
WWE के इतिहास में गौंटलैट मैच में पहली बार देखा गया कि सैथ रॉलिंस ने जॉन सीना और रोमन रेंस को ही पीछे नहीं छोड़ा, बल्कि उन्होंने रेंस के साथ मैच लड़ एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज किया है। इससे पहले किंग्सलेयर में रेंस ने 4 और ब्रे वायट ने पिनफॉल द्वारा सबसे ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। लेकिन सैथ रॉलिंस ने नया रिकॉर्ड बनाकर अपने फैंस को काफी प्रभावित और शॉक्ड किया। दरअसल रेंस फिनफॉल के जरिए रॉलिंस से रॉ के 3 एपिसोड में हार चुके हैं, एक मार्च 2015 में, दूसरा अगस्त 2016 में और तीसरा फरवरी 2018 में। रेंस को अपने शील्ड मैंबर के साथी द्वारा भी रैसलमेनिया 31 में और 2016 के मनी इन द बैंक में पिन किया गया था।
Edited by Staff Editor