#3 सैंटिनो मरेला का 1 सेकंड लम्बा रॉयल रंबल
सैंटिनो मरेला ने भले ही रैसलिंग में ज्यादा काम ना किया हो लेकिन फिर भी फैंस इन्हें हमेशा याद करेंगे। साल 2009 के रॉयल रंबल में केन ने इन्हें 1 सेकंड के अंदर रिंग से बाहर कर दिया। WWR किसी भी रैसलर को एक सेकंड के लिए रिंग में नहीं लाएगी और इसलिए यह रिकॉर्ड शायद कभी ना टूटे।
Edited by Staff Editor