# 3 जूस रॉबिंसन (सीजे पार्कर)
जूस रॉबिंसन का WWE रन काफी निराशाजनक क्योंकि वह WWE के डेवेलपमेंटल सिस्टम से आगे बढ़ने में नाकाम रहे।2011 में कंपनी के साथ साइन करने के बाद रॉबिंसन ने FCW और NXT में काम किया जहां वह एक जौबर बनकर रह गए।
मार्च 2015 को WWE से रिलीज होने के बाद जूस ने न्यू जापान प्रो रैसलिंग में कदम रखा जहां उन्होंने हाल ही में IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीता है और खुद को कंपनी के टॉप विदेशी सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया हैं।
Edited by Staff Editor