# 2 मैट साइडैल (इवान बोर्न)
कॉफी किंग्सटन के साथ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के अलावा, इवान बोर्न के WWE करियर का सबसे यादगार पल रेंडी ऑर्टन से RKO खाने का था।साइडैल को दो बार WWE के वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन लिए सस्पेंड किया गया था और WWE ने उन्हें जून 2014 को रिलीज किया।
WWE छोड़ने के बाद, साइडैल ने ROH, Dragon Gate, PWG , Evolve जैसे प्रोमोशंस के लिए काम किया। साइडैल फिलहाल Impact रैसलिंग के लिए काम करते हैं जहां वह IMPACT ग्रंड और X-डिवीजन चैंपियन जीत चुके हैं।
Edited by Staff Editor