# 1 कोडी (कोडी रोड्स/स्टारडस्ट)
दअमेरिकन ड्रीम , डस्टी रोड्स के बैटे, कोडी का जन्म रैसलिंग रिंग पर राज करने के लिए हुआ था। उनमें एक टॉप सुपरस्टार के सभी गुण थे- वह एक बेहतरीन रैसलर थे , उनका लुक शानदार था और उन्हें अपने प्रोमो से लोगों को बांधे रखने की कला भी आती थी। लेकिन कोडी WWE में उन ऊंचाइयों को नहीं छू पाए जिसकी लोगों ने अपेक्षा की थी।
इंडिपेंडेंट सर्किट ने कोडी को मानो एक जीवन दिया है और पिछले एक साल में कोडी इंडि सर्कित के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप जीता है जो उनके रैसलिंग करियर का सबसे हाइ-पोइंट था और वह अब यंग बक्स के साथ मिलकर इस साल के सबसे बड़े इंडि शो -ALL IN की तैयारी कर रहे हैं।
लेखक - संजय दत्ता, अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor