WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) वापस आ चुके हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी करते हुए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) पर अटैक कर दिया। ये वापसी इसलिए भी खास थी क्योंकि ऐज ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 के बाद पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेपॉल हेमन ने एक ओपन चैलेंज दिया और उसी समय ऐज का थीम सांग बज गया। ऐज कई बार वापसी कर चुके हैं। 2011 में गर्दन में आई दिक्कत के कारण रिंग से दूरी बनाने वाले ऐज ने 2012 में वापसी की थी लेकिन उस समय वो जॉन सीना से कुछ बात करने और उन्हें प्रेरणा देने आए थे। आइए आपको बताते हैं उन वापसी के पलों के बारे में जिनके बारे में आप जानकर खुश हो जाएंगे।#5 WWE हॉल ऑफ फेमर ने 2019 के SummerSlam में वापसी की थी2019 में SummerSlam टोरंटो, कनाडा में हो रहा था। ऐसे में इस बात से कोई इंकार ही नहीं कर सकता था कि किसी बड़े रेसलर की वापसी होगी या वो किसी सेगमेंट में नजर आएँगे। ब्रेट हार्ट भी वहीं से हैं, तो अब AEW में काम कर रहे क्रिश्चियन भी वहीं से हैं। केविन ओवेंस भी कनाडा से हैं।ये भी पढ़ें: WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को मिला भारतीय नामों को पुकारने का अनोखा चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरानइससे उलट जब इलायस ने अपने परफॉर्मेंस से टोरंटो में मौजूद लोगों का अपने गीत के माध्यम से मजाक बनाने का प्रयास किया तो ऐज ने वापसी की। ऐज का थीम सांग बजते ही फैंस का रिएक्शन देखने वाला था। इन्होंने वापसी करते हुए अपने सिग्नेचर स्पीयर को हिट किया और ये 8 साल में पहला मौका था जब ऐज ने रिंग में कोई मूव हिट किया था।ये भी पढ़ें: WWE ने बड़े टूर्नामेंट का किया ऐलान, पहले भी कई दिग्गज सुपरस्टार्स रह चुके हैं इसका हिस्साWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।