अपने पसंदीदा WWE सुपरस्टार की वापसी देखने से ज्यादा अच्छा WWE में कुछ नहीं होता है। पिछले साल रैसलमेनिया में हमें मैट और जैफ हार्डी की वापसी देखने को मिली। चीजों को और अच्छा बनाने के लिए दोनों को टैग टीम लैडर मैच में डाला गया जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 1999 को हुए WWF नो मर्सी में की थी। लगभग 20 सालों के बाद भी मैट और जैफ और यह साबित करने में कामयाब रहे कि उन्हें सबसे अच्छी टैग टीम क्यों कहा जाता है और मैच में उन्होंने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि हर WWE सुपरस्टार की वापसी इतनी अच्छी नहीं होती है। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच WWE रैसलर्स के बारे में जिनके वापसी फैंस को पसंद नहीं आई।
#5 रॉब वैन डैम
साल 2006 में इन्होंने जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती। हालांकि, कुछ समय बाद ही वह अपनी चैंपियनशिप हार गए। उन्होंने साल 2007 में कंपनी छोड़ा और 2009 के रॉयल रंबल में एक बार अपनी वापसी की। साल 2013 में इन्होंने एक फुल टाइम रैसलर के तौर पर अपनी वापसी की लेकिन इस बार इन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप की पिक्चर में डाला गया। हालांकि, फैंस इनको देखकर इतनी खुश नहीं हुए और उन्होंने बिना चैंपियनशिप जीते कंपनी को छोड़ दिया।
#4 शेल्टन बेंजामिन
रूथलेस अग्रेशन एरा के सुपरस्टार बेंजामिन ने तीन बार WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की जिसके बाद उन्होंने अपने सिंगल करियर पर ध्यान देना शुरू किया। साल 2004 में बेंजामिन ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम किया और 3 सालों बाद यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप को भी जीता। साल 2010 में इन्होंने कंपनी छोड़ दी लेकिन 2016 में फिर से अपनी वापसी की। हालांकि इस बार वह चोटिल हो गए और 1 साल तक रिंग में नहीं दिखे। अगस्त 2017 में उन्होंने फिर से अपनी वापसी की लेकिन इस बार फैंस इन्हें देखने के लिए इतने उत्सुक नहीं थे।
#3 बतिस्ता
साल 2013 के अंत में WWE ने बतिस्ता की वापसी की घोषणा की। अगले महीने उन्होंने अपनी वापसी की और रॉयल रंबल भी जीता। लेकिन फैंस डेनियल ब्रायन को जीतते हुए देखना चाहते थे जिसके कारण बतिस्ता को सिर्फ नफरत ही मिली।
#2 द न्यू एज आउटलॉज़
टैग टीम डिवीजन की हालत को सुधारने के लिए साल 2013 में इस टीम को वापस लाया गया। इस जोड़ी को रॉ 1000 में भी लाया गया था और इन्हें फैंस की तरफ से अच्छा रिएक्शन भी मिला था। साल 2013 में अपनी वापसी के बाद इन्होंने WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की लेकिन इनका टाइटल रेन काफी बेकार गया और द उसोज के खिलाफ इन्हें अपना टाइटल ड्रॉप करना पड़ा।
#1 द डडली बॉयज
अब तक की सबसे कामयाब टैग टीम में से एक द डडली बॉयज ने जिस भी कंपनी में कदम रखा, वहां चैंपियनशिप अपने नाम की। समरस्लैम 2015 के बाद डडली बॉयज ने WWE में अपनी वापसी की लेकिन फैंस इनके लिए इतने उत्सुक नहीं थे। फिर भी वह इस टीम को एक बार फिर WWE की बड़ी टैग टीम के रुप में देखना चाहते थे। हालांकि यह टीम द न्यू डे को हराने में नाकामयाब रही जिन्होंने सबसे ज्यादा समय तक चैंपियनशिप अपने पास रखने का रिकॉर्ड तोड़ा। लेखक- थॉमस लॉसन; अनुवादक- आरती शर्मा